बिसौली में धूमधाम से निकली हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा
Badaun News - नगर में भगवान श्रीराम और हनुमान जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। राममंदिर मॉडल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। शोभायात्रा का शुभारंभ अग्रवाल धर्मशाला से हुआ, जिसमें कई प्रमुख व्यक्तियों ने आरती...

नगर मे भगवान श्रीराम और हनुमान जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गईं। जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा मे राममंदिर मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। नगर की अग्रवाल धर्मशाला से कोतवाल हरेंद्र सिंह,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, रामप्रकाश वार्ष्णेय, अनुज शर्मा, अन्नू रस्तोगी, लल्लन अग्रवाल आदि ने भगवान श्रीराम की आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा हाइवे से होती हुई मुख्य चौराहा,, साहूकारा, बुध बाजार , होली चौक, कटरा मोहल्ला होती हुई मुख्य मार्ग पर पहुंची। शोभायात्रा में पंचमुखी हनुमान जी महाराज की झांकी, रामदरबार, रामजी का मंदिर, गणेश जी की झांकी और अखंड ज्योति शामिल रही। सोमवार बाजार मे चिकित्सक डॉ. मनोज माहेश्वरी व डॉ.सुविधा माहेश्वरी ने विशेष आरती कर शोभायात्रा का स्वागत किया। वहीं,जायंटस ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का बजरंग चौक पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जायंटस ग्रुप के अनुपम वार्ष्णेंय, साहू सावेंद्र गुप्ता, हर्ष रस्तोगी, मोहित गुप्ता आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।