वास्तु के अनुसार, पूजा ग्रह में स्टोर तथा स्टोर में पूजा गृह बनाने से बचें। अगर नियमित तौर पर फूल चढ़ाते हैं तो उन्हें अगले दिन पूजा गृह में नहीं रखने चाहिए।
वास्तु के अनुसार, जब तक आप पूजा करते हैं, तब तक दीपक बुझना नहीं चाहिए। इससे पूजा-पाठ पूर्ण नहीं माना जाता।
हिंदू धर्म में सुबह-शाम देवी-देवताओं की पूजा का विधान है। वास्तु शास्त्र में पूजा से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं। मान्यता है कि इन नियमों का पालन करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इन नियमों का नियमित रूप से पालन करने से व्यक्ति को कार्यों में सफलता प्राप्त होने की भी मान्यता है। जानें पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
वास्तु के अनुसार, कभी भी पूजा गृह में माचिस की जली हुई तीलियां नहीं रहने देनी चाहिए। यह नकारात्मकता का स्रोत होती हैं।
वास्तु के अनुसार, घर के पूजा गृह में शिवलिंग नहीं रखने चाहिए, लेकिन अगर रख रहे हैं तो ध्यान रखें अंगूठे से बड़े नही हों। इसके अलावा घर के पूजा गृह में तिजोरी नहीं रखनी चाहिए।