Worship Vastu Tips Puja Path Rules vastu tips for puja in house In Hindi Vastu Tips: पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जानें वास्तु उपाय
Hindi Newsफोटोपंचांग-पुराणVastu Tips: पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जानें वास्तु उपाय

Vastu Tips: पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जानें वास्तु उपाय

  • Vastu Tips Puja Path: वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा-पाठ करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होता है और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है।

Saumya TiwariMon, 17 March 2025 01:06 PM
1/5

पूजा घर से जुड़े वास्तु टिप्स

वास्तु के अनुसार, पूजा ग्रह में स्टोर तथा स्टोर में पूजा गृह बनाने से बचें। अगर नियमित तौर पर फूल चढ़ाते हैं तो उन्हें अगले दिन पूजा गृह में नहीं रखने चाहिए।

2/5

दीपक नहीं बुझना चाहिए

वास्तु के अनुसार, जब तक आप पूजा करते हैं, तब तक दीपक बुझना नहीं चाहिए। इससे पूजा-पाठ पूर्ण नहीं माना जाता।

3/5

पूजा-पाठ से जुड़े वास्तु उपाय

हिंदू धर्म में सुबह-शाम देवी-देवताओं की पूजा का विधान है। वास्तु शास्त्र में पूजा से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं। मान्यता है कि इन नियमों का पालन करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इन नियमों का नियमित रूप से पालन करने से व्यक्ति को कार्यों में सफलता प्राप्त होने की भी मान्यता है। जानें पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

4/5

माचिस की जली हुई तीलियां न रहने दें

वास्तु के अनुसार, कभी भी पूजा गृह में माचिस की जली हुई तीलियां नहीं रहने देनी चाहिए। यह नकारात्मकता का स्रोत होती हैं।

5/5

पूजा घर में न रखें शिवलिंग

वास्तु के अनुसार, घर के पूजा गृह में शिवलिंग नहीं रखने चाहिए, लेकिन अगर रख रहे हैं तो ध्यान रखें अंगूठे से बड़े नही हों। इसके अलावा घर के पूजा गृह में तिजोरी नहीं रखनी चाहिए।