Top tips by jee advanced toppers for preparation of JEE Advanced 2025 JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 में टॉप मार्क्स लाने के लिए टॉपर्स की टिप्स और ट्रिक
Hindi NewsफोटोकरियरJEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 में टॉप मार्क्स लाने के लिए टॉपर्स की टिप्स और ट्रिक

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 में टॉप मार्क्स लाने के लिए टॉपर्स की टिप्स और ट्रिक

Top Tips for JEE Advanced 2025: अगर आप अपने पहले ही प्रयास में जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करना चाहते हैं और आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको उन टॉपर्स की सलाह, टिप्स और ट्रिक को जानना चाहिए, जिन्होंने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में टॉप किया था।

PrachiSun, 11 May 2025 07:41 PM
1/5

जेईई एडवांस्ड 2025

जेईई एडवांस परीक्षा में टॉप मार्क्स पाने के लिए स्टूडेंट्स को बेहतर तरीके से तैयारी करनी होगी। बेहतर तैयारी कैसे करें इसकी सलाह तो आपको पिछले वर्ष के जेईई एडवांस टॉपर्स ही दे सकते हैं। अगर आप अपने पहले ही प्रयास में जेईई परीक्षा पास करना चाहते हैं और आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको उन टॉपर्स की सलाह, टिप्स और ट्रिक को जानना चाहिए, जिन्होंने जेईई एडवांस परीक्षा में टॉप किया था।

2/5

वेद लोहाटी, जेईई एडवांस्ड 2024 रैंक 1

जेईई एडवांस्ड 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाले वेद लोहाटी ने बताया कि उन्होंने कभी भी घंटे देखकर पढ़ाई नहीं की है, ब्लकि वे हमेशा गोल (लक्ष्य) बनाकर पढ़ते थे। उन्होंने कभी-भी बैकलॉग बनने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उनके लिए टेस्ट बहुत ही मददगार रहे क्योंकि उससे उन्होंने टाइम मैनेजमेंट करना सीखा। उन्होंने अपनी बेकार परफॉर्मेंस को नेगेटिव रूप से नहीं लिया ब्लकि उन्होंने अपनी कमजोरियों पर ज्यादा ध्यान दिया। वेद लोहाटी को जे2ईई एडवांस्ड 2024 में 355 मार्क्स हासिल हुए थे।

3/5

आदित्य, जेईई एडवांस्ड 204 रैंक 2

जेईई एडवांस् 2024 में ऑल इंडिया रैंक 2 लाने वाले आदित्य ने बताया कि उनकी सफलता की रणनीति में टाइम मैनेजमेंट, विषयों की वैचारिक शिक्षा, टेस्ट रिजल्ट का विश्लेषण और टेस्ट रिजल्ट के आधार पर अभ्यास करना शामिल था। वे रोज 6 घंटे की सेल्फ-स्टडी करते थे। पढ़ाई करते समय वे पढ़ाई में एकाग्रता बनाए रखने के लिए हर घंटे छोटे ब्रेक लेते थे।

4/5

द्विजा धर्मेशकुमार पटेल, जेईई एडवांस्ड 2024 रैंक 7

द्विजा धर्मेशकुमार पटेल, जिनकी जेईई एडवांस 2024 में AIR 7 आई थी, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जेईई मेन रिजल्ट के बाद मैंने जेईई एडवांस्ड एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी। मैंने प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करके एडवांस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। कड़ी मेहनत करना और ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करना मेरी सफलता का मुख्य कारण है।"

5/5

भव्य तिवारी, जेईई एडवांस्ड 2024 रैंक 19

जेईई एडवांस्ड 2024 में रैंक 19 लाने वाले भव्य तिवारी ने बताया कि उन्होंने कक्षा 11वीं से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी। वे रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे। उन्होंने एनसीईआरटी के सिलेबस से बेसिक नॉलेज लेने के बाद अलग-अलग पब्लिशर्स की किताबों से पढ़ाई की। भव्य ने बहुत सारी टेस्ट-सीरीज भी दीं, जिससे निर्धारित समय के अंदर प्रश्नपत्र को हल करना सीख गए।