Aamir Khan Biggest Flop And Low IMDb Rating Movies Disaster Thugs of Hindostan Mela Earth Read Full List आमिर खान की इन 10 फिल्मों को IMDb ने बताया डिजास्टर, अमिताभ भी इस मूवी को नहीं करा पाए हिट
Hindi Newsफोटोमनोरंजनआमिर खान की इन 10 फिल्मों को IMDb ने बताया डिजास्टर, अमिताभ भी इस मूवी को नहीं करा पाए हिट

आमिर खान की इन 10 फिल्मों को IMDb ने बताया डिजास्टर, अमिताभ भी इस मूवी को नहीं करा पाए हिट

  • क्या जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर कई स्टार्स की फिल्मों को धूल चाटने वाले आमिर के नाम भी कई फ्लॉप फिल्में हैं। आज हम आपको एक्टर की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें IMDb पर महाबकवास बताया गया है।

Priti KushwahaFri, 14 March 2025 08:51 PM
1/11

आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते हैं। अपने करियर में आमिर ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर कई स्टार्स की फिल्मों को धूल चाटने वाले आमिर के नाम भी कई फ्लॉप फिल्में हैं। आज हम आपको एक्टर की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें IMDb पर महाबकवास बताया गया है।

2/11

मेला

साल 2000 में मेला फिल्म रिलीज हुई थी। इस मूवी में आमिर खान और ट्विंकल खन्ना लीड रोल में थीं। इस फिल्म को IMDb पर 3.7 रेटिंग मिली है।

3/11

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में उनके अलावा बॉलीवुड के महानायक  अमिताभ  बच्चन  लीड रोल में थे। बिग बी भी आमिर  की इस मूवी के हिट नहीं करा सके। इस फिल्म को IMDb पर 4.1 रेटिंग मिली है।

4/11

आतंक ही आतंक

आमिर खान की आतंक ही आतंक मूवी साल 1995 में रिलीज हुई थी। इसमें रजनीकांत और जूही चावला भी नजर आए थे। इस फिल्म को IMDb पर 4.5 रेटिंग मिली है।  

5/11

इसी का नाम जिंदगी

इसी का नाम जिंदगी है मूवी साल 1992 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को IMDb पर 4.9 रेटिंग मिली है।

6/11

जवानी जिंदाबाद

आमिर की जवानी जिंदाबाद साल 1990 में आई थी। इस फिल्म को IMDb पर 5.0 रेटिंग मिली है।  

7/11

अव्वल नंबर

ये फिल्म साल 1990 में रिलीज हुई थी।  इसमें आमिर के साथ देव आनंद अहम किरदार में थे। इस फिल्म को IMDb पर 4.5 रेटिंग मिली है।

8/11

लाल सिंह चड्ढा

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में आमिर के साथ करीना कपूर खान लीड रोल में थीं। इस फिल्म को IMDb पर 3.5 रेटिंग मिली है।

9/11

परंपरा

आमिर खान  की मूवी परंपरा में उनके साथ सैफ अली खान, रवीना टंडन, नीलम, सुनील दत्त, विनोद खन्ना लीड रोल में थे। यश चोपड़ा की इस फिल्म को IMDb पर 5.0 रेटिंग मिली है।

10/11

अर्थ

आमिर खान की फिल्म अर्थ साल 1998 में रिलीज हुई है। इस फिल्म में आमिर के साथ नंदिता दास और राहुल खन्ना अहम किरदार में थे। इस फिल्म को IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली है।

11/11

दीवाना मुझसा नहीं

आमिर की दीवाना मुझसा नहीं फिल्म में माधुरी दीक्षित उनके  अपोजिट  नजर आई थीं। इस फिल्म को IMDb पर 5.0 रेटिंग मिली है।