Emraan Hashmi Top 10 Movies Highest Box Office Collection and Full of Bold Scenes इमरान हाशमी की टॉप 10 फिल्में, पांच में जमकर दिए थे बोल्ड सीन्स, गाने भी रहे सुपरहिट
Hindi Newsफोटोमनोरंजनइमरान हाशमी की टॉप 10 फिल्में, पांच में जमकर दिए थे बोल्ड सीन्स, गाने भी रहे सुपरहिट

इमरान हाशमी की टॉप 10 फिल्में, पांच में जमकर दिए थे बोल्ड सीन्स, गाने भी रहे सुपरहिट

  • Emraan Hashmi Top 10 Movies: इमरान हाशमी की बेस्ट फिल्मों में शुमार इन मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर कर दिया था कमाल। सुपरहिट रहे गाने और कमाई के मामले में भी रहीं हिट।

Puneet ParasharMon, 24 March 2025 02:03 PM
1/11

इमरान हाशमी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

इमरान हाशमी की आज ज्यादा फिल्में नहीं आती हैं, लेकिन एक वक्त था जब इंडस्ट्री में उन्हें 'चॉकलेट बॉय' और 'सीरियल किसर' के नाम से जाना जाता था। इमरान हाशमी की फिल्मों के लगभग सभी गाने सुपरहिट होते थे और उनकी कुछ फिल्मों में तो भर-भरकर बोल्ड सीन भी होते थे। इमरान हाशमी की एक वक्त पर इंडस्ट्री में तूती बोलती थी। जानिए उनकी कुछ सबसे कमाल की फिल्मों के बारे में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की।

2/11

मर्डर

इमरान हाशमी की फिल्म 'मर्डर' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में कई बोल्ड सीन्स थे। इसकी क्लिप्स उन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती थीं। सस्पेंस थ्रिलर से लबरेज यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म की कुल कमाई 15 करोड़ 10 लाख रुपये रही थी।

3/11

जहर

इमरान हाशमी के करियर को उछाल देने वाली फिल्मों में 'जहर' का भी नाम शामिल है। उदिता गोस्वामी और शमिता शेट्टी के साथ इमरान काफी सेंसेशनल अंदाज में नजर आए थे। इसमें भी कई बोल्ड सीक्वेंस थे, लेकिन कहानी दर्शकों को इंगेज करने में कामयाब रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

4/11

आशिक बनाया आपने

साल 2005 में आई इमरान हाशमी की फिल्म 'आशिक बनाया आपने' भी एक्टर की उन फिल्मों में शुमार है जिनमें काफी इंटीमेट सीन दिखाए गए थे। फिल्म का म्यूजिक भी हिट रहा और कहानी भी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने में कामयाब रही थी।

5/11

अक्सर

इमरान हाशमी की फिल्म 'अक्सर' भी सेमी-हिट जोन तक पहुंचने में कामयाब रही थी। फिल्म के गाने और इसकी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई।

6/11

गैंग्सटर

कंगना रनौत के साथ आई इमरान हाशमी की फिल्म 'गैंग्सटर' साल 2006 में आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये कमाए थे, जो कि इसकी लागत से ज्यादा थे।

7/11

जन्नत

इमरान हाशमी की कुछ सबसे कमाल की फिल्मों में 'जन्नत' को गिना जाता है। सिर्फ 10 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की कहानी बहुत कमाल की थी, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ रुपये कमाए थे।

8/11

टाइगर-3

सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ आई फिल्म टाइगर-3 में इमरान हाशमी ने विलेन का रोल किया था। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था और इसने 466 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

9/11

द डर्टी पिक्चर

इमरान हाशमी जब विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह के साथ 'द डर्टी पिक्चर' में नजर आए तो किसे पता था कि यह फिल्म सुपरहिट होगी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ कमाने में कामयाब रही थी।

10/11

मर्डर 2

फिल्म मर्डर की तरह ही इसका दूसरा पार्ट भी लोगों को काफी पसंद आया। साल 2011 में आई इस फिल्म ने 47 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे।

11/11

बादशाहो

साल 2017 में आई इमरान हाशमी की फिल्म बादशाहो भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने में कामयाब रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ रुपये कमाए थे।