Movies re releasing on Valentine week amitabh bachchan rekha silsila sanam teri kasam Bareilly Ki Barfi padmaavat दोबारा रिलीज हो रही हैं ये 4 फिल्में, अमिताभ और रेखा की मूवी से होगी वेलेंटाइन वीक की शुरुआत
Hindi Newsफोटोमनोरंजनदोबारा रिलीज हो रही हैं ये 4 फिल्में, अमिताभ और रेखा की मूवी से होगी वेलेंटाइन वीक की शुरुआत

दोबारा रिलीज हो रही हैं ये 4 फिल्में, अमिताभ और रेखा की मूवी से होगी वेलेंटाइन वीक की शुरुआत

  • Movies Re Releasing in Theaters: सिनेमाघरों में कुछ पुरानी फिल्में दोबारा रिलीज होने जा रही हैं। ये फिल्में वेलेंटाइन वीक के दौरान सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। 

Vartika TolaniTue, 4 Feb 2025 09:03 PM
1/7

ये फिल्में हो रही हैं दोबारा रिलीज

अमिताभ बच्चन और रेखा से लेकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तक, कई हिट ऑनस्क्रीन जोड़ियां दोबारा पर्दे पर नजर आने वाली हैं। दरअसल, इनकी सुपरहिट फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही हैं।

2/7

सनम तेरी कसम

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' 7 फरवरी के दिन रिलीज होगी।

3/7

सिलसिला

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा की फिल्म 'सिलसिला' भी 7 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

4/7

पद्मावत

'पद्मावत' 6 फरवरी के दिन आएगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर हैं।

5/7

बरेली की बर्फी

साल 2017 में रिलीज हुई 'बरेली की बर्फी' दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

6/7

ब्लैक

'पद्मावत' के री-रिलीज होने की खबर के बाद संजय लीला भंसाली के फैंस डिमांड कर रहे हैं कि उनकी कल्ट फिल्म 'ब्लैक' को भी री-रिलीज किया जाए। हालांकि, अभी तक इस पर फिल्म के प्रोड्यूसर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

7/7

लवयापा

इन पुरानी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' भी रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 7 फरवरी के दिन आएगी।