Pehchan Kon Bollywood Thriller Film Shocking Earning Shot in 1 building earned 30 crore in 5 crore budget Rajkummar Rao पहचान कौन? एक ही बिल्डिंग में शूट हुई बॉलीवुड की ये फिल्म, बजट से 6 गुना की कमाई
Hindi Newsफोटोमनोरंजनपहचान कौन? एक ही बिल्डिंग में शूट हुई बॉलीवुड की ये फिल्म, बजट से 6 गुना की कमाई

पहचान कौन? एक ही बिल्डिंग में शूट हुई बॉलीवुड की ये फिल्म, बजट से 6 गुना की कमाई

  • पहचान कौन में आज हम आपको बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सिर्फ एक बिल्डिंग में शूट किया। इस थ्रिलर फिल्म ने अपने बजट से लगभग 6 गुना ज्यादा की कमाई की थी।

Harshita PandeyThu, 13 Feb 2025 03:08 PM
1/7

एक बिल्डिंग में शूट हुई ये फिल्म

आपने बॉलीवुड की कई फिल्में देखी होगीं जिन्हें अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया जाता है। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी थ्रिलर फिल्म के बारे में बता रहे हैं जसे सिर्फ एक बिल्डिंग में शूट किया गया।

2/7

क्या है इस फिल्म का नाम

इस बॉलीवुड फिल्म का नाम है ट्रैप्ड। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

3/7

बॉलीवुड की काफी फिल्मों से अलग थी ये फिल्म

ट्रैप्ड राजकुमार राव की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह बॉलीवुड की बाकी फिल्मों से काफी अलग फिल्म थी। इस फिल्म को केवल एक हाईराइज बिल्डिंग में शूट किया गया था।

4/7

कितना था फिल्म का बजट

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 5 करोड़ था, लेकिन फिल्म की कमाई ने सबके होश उड़ा दिए थे।

5/7

फिल्म ने कितनी की थी कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बिल्डिंग में शूट हुई इस फिल्म ने बजट से करीब 6 गुना ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये कमाए थे।

6/7

20 दिनों में शूट हुई थी ये फिल्म

यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी। फिल्म का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया था। ट्रैप्ड को मुख्य रूप से मुंबई के एक अपार्टमेंट में 20 दिनों की अवधि में शूट किया गया था।

7/7

कितनी है फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग

अगर इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 7.5 है। अगर आपने अबतक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आप जी5 पर इस फिल्म को देख सकते हैं।