Pehchan Kon This Actress Was Made To Drink Whiskey Before Doing Nude Scene Was Shot 7 Times इस एक्ट्रेस को न्यूड सीन शूट करने से पहले डायरेक्टर ने पिलाई थी शराब, बार-बार होते रहे रीटेक और…
Hindi Newsफोटोमनोरंजनइस एक्ट्रेस को न्यूड सीन शूट करने से पहले डायरेक्टर ने पिलाई थी शराब, बार-बार होते रहे रीटेक और…

इस एक्ट्रेस को न्यूड सीन शूट करने से पहले डायरेक्टर ने पिलाई थी शराब, बार-बार होते रहे रीटेक और…

आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म की क्वीन हैं। उन्होंने कई वेब सीरीज में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। एक शो के लिए तो उन्हें न्यूड सीन भी शूट किया था।

Sushmeeta SemwalWed, 7 May 2025 11:25 AM
1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस

फिल्मों में कई बार एक्टर्स को इंटीमेट सीन करने पड़ते हैं। इन सीन को लेकर सेलेब्स अलग-अलग तरीके से खुद को तैयार करते हैं। अब हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें डायरेक्टर ने न्यूड सीन की शूटिंग करने से पहले ड्रिंक करवाई थी। इतना ही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस से कई रीटेक में शूट करवाए थे।

2/8

कुब्रा सैत

हम जिनकी बात कर रहे हैं वह हैं कुब्रा सैत। दरअसल, कुब्रा कई शोज में काम कर चुकी थीं, लेकिन उन्हें फेम सैक्रेड गेम्स से मिला है जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे।

3/8

पहले बता दिया था उतारने हैं कपड़े

इस शो में कुब्रा का इंटीमेट सीन था। टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कुब्रा ने बताया था कि जब उन्होंने रोल के लिए ऑडिशन दिया था तब उन्हें बताया गया था कि एक सीन में उन्हें अपने कपड़े उतारने पड़ेंगे।

4/8

व्हिस्की पिलाई थी

कुब्रा ने कहा था कि मुझे बताया गआ था कि सीन काफी खूबसूरती से शूट किया जाएगा। जब आपके साथ अच्छी टीम होती है तो आप कभी गलत नहीं हो सकते। वहीं अनुराग ने शूट से पहले उन्हें व्हिस्की पिलाई थी।

5/8

7 बार किया रीटेक

इतना ही नहीं अनुराग ने उनसे 7 बार वो सीन करने को कहा था और हर टेक के बाद वह कुब्रा के पास आते और उनसे माफी मांगते।

6/8

अनुराग ने मांगी थी माफी

कुब्रा ने कहा था, अनुराग मेरे पास आते और बोलते कि सॉरी मैं तुमसे ये बार-बार करवा रहा हूं, बस एक बार और...प्लीज इस सीन की वजह से मुझसे नफरत मत करना। मैं बस इसे परफेक्ट दिखाना चाहता हूं।

7/8

कुब्रा को नहीं अफसोस

कुब्रा का मानना है कि उन्हें इस सीन को करने के अपने फैसले पर कोई अफसोस नहीं है। वहीं अनुराग के साथ काम करना उनके लिए शानदार एक्सपीरियंस रहा है।

8/8

शूट के वक्त रखा था ध्यान

इन सीन की शूटिंग के वक्त सेट में सिर्फ कुछ ही लोग थे जिनकी जरूरत थी। हालांकि सीन शूट के बाद वह इमोशनल हो गई थीं।