7 stylish fancy necklines and sleeves designs for suits सूट के गले और बाजू के बनवा लें ये 7 फैंसी डिजाइन, सहेलियों भी कॉपी करेंगी आपका स्टाइलिश लुक!
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलसूट के गले और बाजू के बनवा लें ये 7 फैंसी डिजाइन, सहेलियों भी कॉपी करेंगी आपका स्टाइलिश लुक!

सूट के गले और बाजू के बनवा लें ये 7 फैंसी डिजाइन, सहेलियों भी कॉपी करेंगी आपका स्टाइलिश लुक!

  • अपने सूट को फैंसी लुक देना चाहती हैं तो नेकलाइन और स्लीव्स के ये फैंसी पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। ये सभी डिजाइन देखने में काफी यूनिक हैं और आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Anmol ChauhanWed, 23 April 2025 03:20 PM
1/8

सिंपल सूट को स्टाइलिश बना देंगे ये पैटर्न

रेडीमेड सूट भले ही कितने भी पॉपुलर हो गए हों लेकिन आज भी ज्यादातर लेडीज सिले हुए सूट पहनना प्रिफर करती हैं। वजह है इनकी परफेक्ट फिटिंग और कस्टमाइज डिजाइन। टेलर से आप अपने कंफर्ट के मुताबिक सूट को स्टिच करा सकती हैं। लेकिन परफेक्ट डिजाइन खोजना थोड़ा तो चैलेंजिंग होता ही है। आपकी इसी काम में मदद करने के लिए हम लाए हैं कुछ चुनिंदा नेकलाइन और स्लीव्स के डिजाइन, जो देंगे आपके सूट को स्टाइलिश लुक।

2/8

स्लीव्स में अटैच कराएं मैचिंग नेट

अपनी सिंपल स्लीव्स को और भी फैंसी लुक देने के लिए आप कुछ इस तरह से मैचिंग नेट फैब्रिक और शियर लेस अटैच करा सकती हैं। ये देखने में काफी डिजाइनर लुक देगी। साथ ही, सिंपल नेकलाइन पर भी आप मैचिंग लेस लगवाकर अपने सूट को और फैंसी बना सकती हैं। (Image Credit: creative_design_by_diljeet657)

3/8

स्लीव्स और नेक का फैंसी डिजाइन

डेली वियर सूट को फैंसी लुक देने के लिए आप कुछ इस तरह की स्लीव्स और नेकलाइन बनवा सकती हैं। ये आपके सिंपल सूट को भी काफी डिजाइनर लुक देंगी। इस तरह की कुर्ती हर तरह के बॉटम वियर के साथ पेयर की जा सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)

4/8

सूट में बनवाएं डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन

अपने सूट के लिए आप इस तरह की डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन भी पिक कर सकती हैं। खासतौर से आपके स्पेशल ऑकेजन वाले सूटों के लिए तो ये नेकलाइन बेस्ट रहेगी। इस तरह का गला आपके सूट में ग्लैमर का तड़का एड करेगा।

5/8

स्लीव्स को दें फैंसी लुक

अपने सूट को स्टाइलिश लुक देना है तो इस तरह की यूनिक फैंसी स्लीव्स बनवा सकती हैं। ये बैलून स्लीव्स ना सिर्फ देखने में स्टाइलिश हैं बल्कि ये आपको काफी कंफर्टेबल लुक भी देंगी। पंजाबी स्टाइल सूट बनवा रही हैं, तो ये स्लीव्स परफेक्ट रहेंगी। (Image Credit: Pinterest)

6/8

गोटा पट्टी वाली नेकलाइन

सूट की बैक पर आप गोटा पट्टी लेस लगवाकर ये फैंसी नेकलाइन बनवा सकती हैं। ये आपके सूट को हेवी लुक देंगी। इसमें लटकन की जगह गोटा पट्टी लेस के एलिमेंट्स का ही इस्तेमाल किया गया है। ये आपके सूट को ट्रेडिशनल के साथ-साथ बहुत फैंसी लुक भी देंगे। (Image Credit: WeddingWire India)

7/8

बो शेप बैक डिजाइन

सूट को गर्लिश लुक देने के लिए इस तरह का बो शेप बैक डिजाइन भी ट्राई किया जा सकता है। अगर आप कॉलेज या ऑफिस गोइंग हैं तो ये डिजाइन एकदम बेस्ट रहेगा। गर्मियों के लिए भी तरह का पैटर्न परफेक्ट है। (Image Credit: trendydivya)

8/8

फ्रंट नेकलाइन के लिए चूज करें ये पैटर्न

कॉटन का सूट स्टिच करा रही हैं तो फ्रंट के लिए इस तरह की नेकलाइन चूज कर सकती हैं। ये काफी सिंपल सोबर पैटर्न है लेकिन देखने में काफी ज्यादा फैंसी भी लगेगा। (Image Credit: Eyal The Design Studio)