भारतगंज कस्बे में लटकते जर्जर विद्युत तारों से खतरा
Gangapar News - मांडा। गांव और गली कूचे तो दूर, नगर पंचायत भारतगंज के व्यस्ततम बस अड्डा तिराहे
गांव और गली कूचे तो दूर, नगर पंचायत भारतगंज के व्यस्ततम बस अड्डा तिराहे पर लटकते जर्जर विद्युत तारों से कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। भारतगंज विद्युत उपकेंद्र से संबंधित भारतगंज कस्बे के विभिन्न वार्डों में लटकते जर्जर तारों से अक्सर चिंगारी निकलती रहती है। भारतगंज बस अड्डे पर तो लटकते जर्जर विद्युत तारों का जाल जैसा बना हुआ है। हालांकि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी पूरे कस्बे शत प्रतिशत केबलिंग की बात कहते हैं, लेकिन कस्बे की स्थिति काफी अलग है। लटकते जर्जर तारों से निकली चिंगारी से कभी बड़ी घटना घटित हो सकती है, क्योंकि भारतगंज कस्बा और कस्बे का बस अड्डा तिराहा हमेशा व्यस्त और भीड़ से भरा रहता है। भारतगंज कस्बे के अलावा मांडा खास, हाटा, सुरवांदलापुर, नेवढ़िया आदि विद्युत उप केंद्रों से संबंधित ज्यादातर गांवों में 1965 माडल लटकते जर्जर विद्युत तारों के चलते अक्सर बिजली तो गायब रहती ही है, बड़ी घटनाएं भी घटित होती रहती हैं। मांडा खास चफला और गैस एजेंसी मार्ग पर लटकते जर्जर विद्युत तारों से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।