Uttar Pradesh Teachers Union Demands Action Against Unrecognized Schools बिना मान्यता वाले विद्यालयों की जांच कर कार्रवाई की मांग, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsUttar Pradesh Teachers Union Demands Action Against Unrecognized Schools

बिना मान्यता वाले विद्यालयों की जांच कर कार्रवाई की मांग

Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठुकराई गुट) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 23 April 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
बिना मान्यता वाले विद्यालयों की जांच कर कार्रवाई की मांग

जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठुकराई गुट) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व में डीएम डॉ. दिनेश चंद्र से मिला। जनपद में बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों की जांच कर रोक लगाने का ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश संरक्षक ने बताया कि विद्यालय संचालन के लिए शासन स्तर से मानकों की विधिवत जांच कर मान्यता दी जाती है। चयन आयोग और विद्यालय प्रशासन की ओर से निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। लेकिन बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों में मानकों की अनदेखी की जा रही है। अप्रशिक्षित शिक्षकों को कम वेतन पर रखकर शिक्षण का कार्य करवाया जाता है। प्रदेश संरक्षक ने कहा कि अभिभावकों को प्रभावित करके छात्रों का पंजीयन कराकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसकी वजह से मान्यता प्राप्त और वित्तपोषित विद्यालयों में छात्रों की संख्या घटती जा रही है। जबकि यह पूरी तरह से अनुचित है। प्रदेश मंत्री एवं प्रधानाचार्य डा. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने डीएम से मांग किया कि भीषण लू और तपन पर को देखते हुए विद्यालय अवधि कम किया जाए। डीएम ने आश्वासन दिया कि दोनों समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल मण्डल में उपाध्यक्ष बद्रीनाथ सिंह, विद्यागोपाल मिश्र समेत आधा दर्जन से अधिक शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।