अव्यवस्था के बीच गोशालाओं में रह रहे गोवंश
Gangapar News - गर्मी से बचाव के लिए गोवंशो का गोशालाओं में नहीं है पूरे इंतजाम- अव्यवस्था के बीच गोशालाओं में रह रहे गोवंश-करछना।सरकार द्धारा गोशालाओं में आवारा पशुओ
सरकार द्वारा गोशालाओं में आवारा पशुओं को एकत्र कर चारा पानी की व्यवस्था कराए जाने की योजना का कोई पुरसाहाल नहीं है। विकास खंड करछना क्षेत्र में तीन गोशालाएं जरूर बनाई गई हैं और उनमें पशु भी मौजूद हैं। लेकिन गोशालाओं में अव्यवस्था के चलते इनकी दशा दयनीय है। करेहा में गोशाला में गर्मी के मौसम में पशुओं को बचाने के लिए अभी तक आधे अधूरे इंतजाम है। गर्मी और भीषण लू से गोवंश हाफ रहे थे। टीन शेड तो बनाया गया है लेकिन दिन में तेज लू से गोवंशों की हालत दयनीय है। पशुओं की संख्या के मुताबिक भूसे और पानी का अभाव तो नही है किंतु हरे चारे का कोई इंतजाम नही दिखा। देखरेख कर रहे जमुना प्रसाद ने बताया कि गोशाला में कुल 105 गोवंश मौजूद हैं, जिनमें 85 गाय और 20 बछड़े हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर डाक्टर भी आते हैं। साफ सफाई की भी कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है। अधिकतर पशु दुर्बल दिखे। लगभग यही स्थिति अन्य गोशालाओं की भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।