दीवार काटकर भीतर घुसे, जेवरात और नकदी की पार
Gangapar News - नारीबारी। थाना शंकरगढ़ पुलिस चौकी नारीबारी अन्तर्गत मंगलवार की रात मवैया कला गांव के मोजरा
थाना शंकरगढ़ पुलिस चौकी नारीबारी अन्तर्गत मंगलवार की रात मवैया कला गांव के मोजरा बलई पुरवा के विजय शंकर तिवारी के घर की दीवार काट कर चोर भीतर घुसे और कमरे में रखा बाक्स की कुण्डी निकाल कर बाक्स में रखा जेवरात सहित 32 हजार रुपये नकद व छह साड़ी चोर चुरा ले गये। विजय शंकर तिवारी व पत्नी घर के सामने हाल में सो रहे थे। सुबह उठने के बाद भीतर जाकर कमरा खोला तो देखा बाक्स खुला, सामान इधर-उधर पड़ा था और उसमें रखा जेवरात और 32 हजार रुपये नकद गायब था। चोरी की लिखित सूचना पुलिस चौकी नारीबारी को दिया। सूचना पर चौकी इंचार्ज अनुराग कुमार मौके पर पहुंचे और जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।