किचन में काम करते समय अकसर कामकाजी महिलाएं कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक फॉलो करने की ख्वाहिश रखती हैं, जो उनका घंटों का काम मिनटों में पूरा करने में उनकी मदद कर सके। अगर आप भी पूरा दिन ऑफिस में थकने के बाद घर की रसोई में घुसते ही ऐसी ही कोई ख्वाहिश रखती हैं तो आपकी इस इच्छा को पूरा करने में मशहूर शेफ कुणाल कपूर और पंकज भदौरिया के कुकिंग टिप्स बेहद मददगार साबित हो सकते हैं। Pic Credit: Freepik
प्याज जल्दी भूनने का तरीका- प्याज को जल्दी भूनने के लिए इसमें एक चुटकी नमक डालें। इससे प्याज का पानी जल्दी निकलता है और प्याज जल्दी सुनहरा हो जाता है। Pic Credit: Freepik
चावल को चिपकने से बचाने और उन्हें खिला-खिला बनाने के लिए चावल पकाते समय एक चम्मच नींबू का रस डाल दें। इस टिप को फॉलो करने से चावल खिले-खिले और नॉन-स्टिकी बनते हैं। Pic Credit: Freepik
ग्रेवी को गाढ़ा बनाने के लिए इसमें थोड़ा सा काजू पेस्ट या मलाई मिलाएं। Pic Credit: Freepik
मसालों को भूनने से पहले सूखे पैन में हल्का सेंक लें, इससे उनका फ्लेवर दोगुना हो जाता है। Pic Credit: Freepik
दाल जल्दी पकाने के लिए- दाल को जल्दी पकाने के लिए उसमें एक चम्मच घी और चुटकी भर हींग डालकर प्रेशर कुकर में पकाएं। इस टिप्स को फॉलो करने से दाल जल्दी गलती है और स्वादिष्ट भी बनती है। Pic Credit: Freepik
हरी सब्जियों को उबालते समय पानी में एक चुटकी बेकिंग सोडा डालें, इससे उनका हरा रंग बरकरार रहता है। Pic Credit: Freepik
आटा गूंथते समय इसमें थोड़ा दही मिलाएं। इससे रोटियां लंबे समय तक नरम बनी रहती हैं। Pic Credit: Freepik
नॉन-स्टिक पैन में सब्जी बनाते समय तेल की जगह थोड़ा पानी डालकर भूनें, यह खाना पकाने का हेल्दी और आसान तरीका है। Pic Credit: Freepik