Joint Annual Celebration and Awards Ceremony at Government Postgraduate College डिग्री कालेज के वार्षिकोत्सव में पुरुस्कृत किये गये मेधावी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsJoint Annual Celebration and Awards Ceremony at Government Postgraduate College

डिग्री कालेज के वार्षिकोत्सव में पुरुस्कृत किये गये मेधावी

Pilibhit News - राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2023-24 एवं 2024-25 का संयुक्त वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. संजीव श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि प्रो. सहदेव ने छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 9 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
डिग्री कालेज के वार्षिकोत्सव में पुरुस्कृत किये गये मेधावी

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2023-24 एवं सत्र 2024-25 का संयुक्त वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. संजीव श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रो. डॉ. सहदेव उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके एवं पुष्पार्पण करके किया। प्राचार्य ने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को सराहा। पुरस्कार के बाद प्रतियोगिताओं से प्रेरणा लेते हुए भविष्य में और बेहतर करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर कुल 289 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में प्रमुख रूप से वेदप्रकाश, रितिका, योगेश, सेजल, शीतल, मानसी, शिवम, शालू, दीप्ति, समीक्षा, शिवानी, नेहा, निशा आदि थे। विशिष्ट अतिथि प्रो. सहदेव ने अपने वक्तव्य में महाविद्यालय से जुड़े हुए संस्मरणों को सुनाते हुए छात्र-छात्राओं से भविष्य की दृष्टि से तकनीकी रूप से सशक्त होने तथा खुद को जागरूक रखने को कहा। मुख्य अतिथि प्रो. संजीव श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि वह अध्ययन के साथ-साथ अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा का उचित मंच पर प्रदर्शन करते हुए देशभक्ति तथा समाज सेवा की भावना से ओत प्रोत रहें। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के समारोहक डॉ0 पवन त्रिवेदी ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अलका मेहरा, डॉ. दरख्शां, डॉ. विचित्र, डॉ. सुनील, डॉ. विकास प्रधान, डॉ. चन्द्रप्रभा, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. साहनी, डॉ. महेश, डॉ. रजत, डॉ. महेन्द्र, डॉ. रोहित, डॉ. जगदम्बा, कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार, राम कुमार, जाकिर, वीके सिंह, दिलशाद, सालिकराम, चुन्नीलाल, राजेंद्र, गौतम, राजकुमार तथा आकाश का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।