Bihar Government Approves Creation of 20 016 NHM Health Posts Workers Celebrate मांग पर लगी मोहर, एनएचएम कर्मियों में खुशी का लहर, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBihar Government Approves Creation of 20 016 NHM Health Posts Workers Celebrate

मांग पर लगी मोहर, एनएचएम कर्मियों में खुशी का लहर

मांग पर लगी मोहर, एनएचएम कर्मियों में खुशी का लहर मांग पर लगी मोहर, एनएचएम कर्मियों में खुशी का लहरमांग पर लगी मोहर, एनएचएम कर्मियों में खुशी का लहरमा

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 9 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
मांग पर लगी मोहर, एनएचएम कर्मियों में खुशी का लहर

कटिहार। स्वास्थ्य विभाग के संविदागत एनएचएम कर्मी की मांग पर सरकार के मोहर लगने के बाद जिले के एनएचएम कर्मियों में खुशी की लहर छा गई है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रवि रश्मि ने बताया कि बहुप्रतीक्षित मांग पर लगी सरकार का मुहर लग गई है। बिहार सरकार के मंत्रिपरिषद की 4 फरवरी को बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन हेतु आवश्यक विभिन्न स्तर के कुल 20,016 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अफोज अनवर वं प्रदेश सचिव ललन कुमार सिंह ने बिहार सरकार के मंत्रिपरिषद की इस निर्णय का स्वागत किया तथा बिहार के लोकप्रिय, विकाश पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जी, जिनके नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग पूरे देश में स्वास्थ्य के विभिन्न सूचकांकों पर अग्रणी प्रदर्शन कर रहा है l स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सह विकाश आयुक्त एवं हमलोगों गार्जियन, मार्ग दर्शक प्रत्य अमृत सर,जिनके मार्गदर्शन में बिहार का स्वास्थ्य विभाग एक नया अध्याय लिखने जा रहा है l बिहार राज्य के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं उनके पूरे परिवार में खुशी का लहर व्याप्त है । जिले में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्वास्थ्य कर्मी ने सरकार के मंत्रिपरिषद के इस अहम फैसले पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।