School Chalo Campaign Awareness Rallies to Boost Student Enrollment गांवों में निकाली गयी स्कूल चलो जागरुकता रैली, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSchool Chalo Campaign Awareness Rallies to Boost Student Enrollment

गांवों में निकाली गयी स्कूल चलो जागरुकता रैली

Pilibhit News - स्कूल चलो अभियान के तहत कई गांवों में जागरुकता रैली आयोजित की गई, जिसमें लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। बीसलपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में 1 से 15 अप्रैल तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 9 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
गांवों में निकाली गयी स्कूल चलो जागरुकता रैली

स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाये जाने के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत कई गांवों में जागरुकता रैली निकालकर लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजे जाने के लिए जागरुक किया गया। बीसलपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ हर्षित शर्मा के निर्देशन में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग रोकथाम से सम्बंधित ब्लॉक बीसलपुर के सभी विद्यालयों में कार्यकम एवं प्रभात फेरी निकाली गई। ग्रामवासियों को संचारी रोगों की रोकथाम के उपायों की जानकारी दी। अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय में भेजने को कहा। उन्हें शिक्षा विभाग में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दीं। चुर्रासकतपुर में प्रधानाध्यापिका मृदुला, गोबल पतीपुरा में विनोद कुमार, रोहनिया में मुईन खाँ, भारत वर्मा, अखौली में मनोज कुमार, बैरा में कृष्णपाल, मानपुर मरौरी में साबिस्ता खानम आदि की देखरेख में अभियान चलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।