अगर आप साड़ी लवर हैं और गर्मियों में खासतौर पर कॉटन फैब्रिक की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं तो ये फैशन टिप्स आपके लुक में चार चांद लगाने वाले हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप सिंपल साड़ी में भी बेहद स्टालिश और कूल लुक देंगी। जिसे देखकर हर कोई आपसे इंप्रेस हुए बिना नहीं रह सकेगा। Pic Credit: Pinterest
गर्मियों में पहनने के लिए कॉटन, लिनन, शिफॉन, जॉर्जेट, और खादी की साड़ियां बेस्ट मानी जाती हैं। ये सभी फ्रैब्रिक हल्के, हवादार, और पसीना सोखने वाले होते हैं। Pic Credit: Modern cloth Pinterest
पेस्टल शेड्स जैसे मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, लैवेंडर, और ऑफ-व्हाइट गर्मियों में आपको फ्रेश लुक देते हैं। जबकि सफेद, क्रीम जैसे रंग ठंडक का अहसास कराते हैं। Pic Credit: elizabeth tharayil Pinterest
फ्लोरल, ज्योमेट्रिक, या छोटे बूटी प्रिंट्स वाली साड़ियां गर्मियों में पहनी हुई ट्रेंडी और हल्की लगती हैं। जबकि भारी जरी वर्क या बड़े प्रिंट्स गर्मी बढ़ा सकते हैं। इन्हें पहनने से बचें। Pic Credit: Joshi & Jaysree Pinterest
गर्मियों में साड़ी के साथ पहनने के लिए स्लीवलेस, ऑफ-शोल्डर, कैप-स्लीव, या बैकलेस ब्लाउज चुनें। कॉटन या लिनन ब्लाउज हवादार और स्टाइलिश होते हैं। हल्की एम्ब्रॉयडरी या मिरर वर्क ग्लैमर जोड़ता है। Pic Credit: Claude Choueiri Pinterest
साड़ी को ढीला और हवादार तरीके से ड्रेप करें, जैसे बंगाली या धोती स्टाइल। यह गर्मी में आराम और मॉडर्न लुक देता है। पतली प्लीट्स और हल्का पल्लू चुनें। Pic Credit: Sushmita Basu Pinterest
साड़ी के साथ पहनने के लिए भारी गहनों की जगह हल्के और स्टेटमेंट पीस जैसे झुमके, चूड़ियां, या पेंडेंट पहनें। Pic Credit: Beatitude Pinterest
बन, मेसी बन, ओपन कर्ल हेयर या ढीली चोटी जैसे हेयरस्टाइल चुनें। हेयर एक्सेसरीज जैसे फूल, हेयर पिन लुक को पूरा करते हैं। भारी हेयरस्प्रे से बचें। Pic Credit: Southindiafashion Pinterest