summer special sleeveless kurta design for women latest trendy suit for spring season गर्मियों में स्लीवलेस डिजाइन के ये कुर्ते दिखेंगे स्टाइलिश, अभी से बनवाकर रख लें
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलगर्मियों में स्लीवलेस डिजाइन के ये कुर्ते दिखेंगे स्टाइलिश, अभी से बनवाकर रख लें

गर्मियों में स्लीवलेस डिजाइन के ये कुर्ते दिखेंगे स्टाइलिश, अभी से बनवाकर रख लें

Latest Summer Season Sleeveless Kurta Design: गर्मियों में वहीं कॉटन के सूट पहनकर बोर हो चुकी हैं तो स्लीवलेस डिजाइन के इन कुर्तों को बनवाकर रख लें। ये कॉलेज से लेकर ऑफिस हर जगह स्टाइलिश लुक देंगे।

AparajitaFri, 7 March 2025 03:56 PM
1/7

ट्रेंडी स्लीवलेस सूट डिजाइन

गर्मियों का सीजन शुरू होने के साथ ही कॉटन के कपड़ों की डिमांड बढ़ जाती है। लेकिन कॉटन के वहीं पुराने डिजाइन के सूट पहनकर बोर हो चुकी हैं। तो इस स्प्रिंग सीजन में सिलवाएं स्लीवलेस डिजाइन के ये डिजाइनर सूट। जिन्हें पहनकर ऑफिस से लेकर कॉलेज तक में मिलेगा परफेक्ट लुक और सब करेंगे तारीफें।

2/7

स्लीव पर बनवाएं फ्रिल

सिंपल प्रिंटेड कॉटन फैब्रिक के कुर्ते में ऐसी नेकलाइन के साथ स्लीवलेस डिजाइन और साथ में लगी फ्रिल सिंपल सूट को बिल्कुल स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देगी। जिसे आप आसानी से कॉलेज से लेकर ऑफिस कहीं पर भी पहन सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट-Azam Maza Pintrest)

3/7

कॉलर वाला स्वीवलेस कुर्ता

स्लीवलेस कुर्ते के साथ कॉलर नेकलाइन आपके सिंपल फैब्रिक के कुर्ते को भी बिल्कुल स्टाइलिश और क्लासिक लुक दे सकती है। तो इस समर सीजन ऐसे डिजाइन के कुर्ते को जरूर बनवाकर वॉर्डरोब में रख लें। रोजाना की आउटिंग के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट दिखेंगे। ( इमेज क्रेडिट-Megha suresh Pintrest)

4/7

कीहोल हॉल्टर नेक स्लीवलेस डिजाइन कुर्ता

लांग कुर्ता और पैंट का कॉम्बिनेशन गर्मियों में कूल लुक देता है। अब इस कूल लुक को अट्रैक्टिव बनाना है तो इस तरह के हॉल्टर नेकलाइन के साथ की होल पैटर्न और स्लीवलेस डिजाइन बनवाएं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest Asha Vador)

5/7

हॉल्टरनेक स्वीवलेस कुर्ता

लांग कुर्ता और पलाजो सेट में हॉल्टरनेक और स्लीवलेस का ये पैटर्न यूनिक दिखेगा और समर में स्टाइलिश दिखाएगा। साथ में बैकलेस पैटर्न को भी फॉलो कर सकती हैं। ये कुर्ता डिजाइन समर सीजन के लिए परफेक्ट है। (इमेज क्रेडिट-Rosalind Swaniawski Pintrest)

6/7

स्ट्रैपी स्लीव

गर्मियों में अगर अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो स्ट्रैपी स्लीव को जरूर बनवाकर रख लें। साथ में पैंट स्टाइल या फिर पटियाला सलवार मैच कर इसे ट्रेडिशनल या मॉडर्न लुक दें। (इमेज क्रेडिट- Prachi sharma Pintrest)

7/7

स्लीवलेस अनारकली कुर्ता

अनारकली कुर्ते को स्लीवलेस डिजाइन का बनवाकर इसे थोड़ा कैजुअल लुक दिया जा सकता है। प्रिंटेड कॉटन फैब्रिक के स्लीवलेस कुर्ते ट्रेंडी लुक देंगे और खूबसूरत दिखेंगे। (इमेज क्रेडिट- tara_c_tara instagram)