Meet the Top 5 ambidextrous Bowlers of cricket history Kamindu Mendis Hasn Tilakratne कामिंदू मेंडिस ही नहीं, इन्होंने भी की दोनों हाथ से बॉलिंग; लिस्ट में एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल
Hindi Newsफोटोकामिंदू मेंडिस ही नहीं, इन्होंने भी की दोनों हाथ से बॉलिंग; लिस्ट में एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल

कामिंदू मेंडिस ही नहीं, इन्होंने भी की दोनों हाथ से बॉलिंग; लिस्ट में एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल

  • आईपीएल में खेल रहे श्रीलंकन क्रिकेटर कामिंदू मेंडिस इन दिनों सुर्खियों में हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी कामिंदू ने केकेआर के खिलाफ मैच में दोनों हाथों से गेंदबाजी की। आइए आपको बताते हैं कुछ अन्य क्रिकेटरों के बारे में जो दोनों हाथों से बॉलिंग करते थे। इनमें एक भारतीय भी शामिल है।

DeepakFri, 4 April 2025 05:41 PM
1/5

हनीफ मोहम्मद

हनीफ मोहम्मद पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज थे। 1950 और 60 के दशक में वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और पार्ट टाइम गेंदबाज थे। खास बात यह थी कि वह दोनों हाथों से गेंदबाजी करने में सक्षम थे। उन्होंने एक मैच में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था। इस मैच में सर गैरी सोबर्स ने नाबाद 365 रनों की पारी खेली थी।

2/5

ग्राहम गूच

ग्राहम गूच इंग्लैंड के बेहद शानदार और सम्मानित क्रिकेटरों में थे। उन्हें शानदार बल्लेबाजी क्षमता के लिए जाना जाता है। ग्राहम गूच टेस्ट क्रिकेट में दाहिने हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी भी करते थे। पार्ट टाइम गेंदबाज के तौर पर उन्होंने 118 टेस्ट में 23 विकेट भी हासिल किए। वह कई मौकों पर बाएं हाथ से भी गेंदबाजी करते थे।

3/5

हसन तिलकरत्ने

हसन तिलकरत्ने श्रीलंका के क्रिकेटर थे। वह 1996 की विश्व विजेता श्रीलंका टीम के सदस्य थे। उन्होंने श्रीलंका के लिए 83 टेस्ट और 200 वनडे खेले। 1996 के विश्वकप में हसन तिलकरत्ने ने बाएं हाथ से गेंदबाजी करके सभी को हैरान कर दिया था। आमतौर पर वह दाहिने हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे।

4/5

कामिंदू मेंडिस

आईपीएल में कामिंदू मेंडिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर एक विकेट लिया था। उन्होंने दाहिने हाथ से ऑफ स्पिन और बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग की। पहली बार साल 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में कामिंदू ने अपनी इस क्षमता का परिचय दिया था। उन्होंने उस वक्त अफगानिस्तान के खिलाफ तीन विकेट चटकाए थे।

5/5

अक्षय कर्णेवार

अक्षय कर्णेवार भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दोनों हाथों से गेंदबाजी की क्षमता दिखाई है। पहली बार साल 2016 में अक्षय की यह क्षमता दिखी थी। कर्णेवार विदर्भ की तरफ से खेलते हैं। वह दाहिने हाथ से ऑफ स्पिन और बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करते हैं। अभी तक वह लिस्ट ए क्रिकेट में 69 और टी20 में 62 विकेट ले चुके हैं।