विराट कोहली का ना सिर्फ बतौर बल्लेबाज बल्कि कप्तान के रूप में भी शानदार रिकॉर्ड रहा। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 2014 से 2022 तक 68 टेस्ट में भारत की कमान संभाली और 40 जीते। उनकी अगुवाई में भारत ने 17 टेस्ट गंवाए और 11 ड्रॉ रहे।
सूची में दूसरे पायदान पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी हैं। धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2008 से 2014 तक 60 टेस्ट खेले और 27 जीते। उनकी कप्तानी में भारत को 18 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा और 15 ड्रॉ हुए।
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की। उन्होंने साल 2000 से 2005 तक 21 टेस्ट में विजयी परचम फहराया। भारत ने गांगुली के कार्यकाल में 13 मुकाबले गंवाए और 15 ड्रॉ रहे।
भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की फेहरिस्त में मोहम्मद अजहरुद्दीन चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 1990 से 1999 तक 47 टेस्ट में भारत की बागडोर संभाली और 14 बार जीत की दहलीज पार की। उनकी अगुवाई में भारत ने 14 मैचों में हार झेली और 19 ड्रॉ रहे।
सूची में रोहित शर्मा फिसड्डी हैं। उन्होंने 2022 से 2024 तक 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के बाद 12 जीते और 9 में हार का मुंह देखा। इस दौरान भारतीय टीम के तीन टेस्ट ड्रॉ पर छूटे। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।