पुलिस पर कर्नल और उसके बेटे से मारपीट का आरोप, पत्नी ने की सीबीआई जांच की मांग
- कर्नल के परिवार ने दावा किया कि जब वे दोनों अपनी कार के बाहर खड़े होकर खाना खा रहे थे, तो सादे कपड़ों में कुछ पुलिस अधिकारी उनके पास आए। उन्होंने कर्नल से कहा कि वे अपनी गाड़ी हटा लें, ताकि वे अपनी गाड़ी खड़ी कर सकें।

सेना के एक कर्नल की पत्नी ने शुक्रवार को पंजाब पुलिस के अधिकारियों पर उनके पति और बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई। महिला ने चंडीगढ़ में अपने बेटे और रिश्तेदार के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने जसविंदर कौर बाठ ने पंजाब पुलिस के 12 अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके पति और बेटे के साथ पार्किंग विवाद को लेकर मारपीट की। कर्नल की पत्नी ने मांग की कि निष्पक्ष जांच के लिए मामले को CBI को सौंप दिया जाए।
कर्नल की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने पटियाला के उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। बाठ ने अपने पति की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और एफआईआर में सभी 12 आरोपी पुलिस अधिकारियों के नाम दर्ज करने की मांग रखी। इसके अलावा, उन्होंने आरोपी अधिकारियों को पटियाला से तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की है। यह घटना 13 और 14 मार्च की रात को हुई, जब कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनका बेटा पटियाला के सरकारी राजिंदर अस्पताल के पास सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय में थे।
गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था विवाद
कर्नल के परिवार ने दावा किया कि जब वे दोनों अपनी कार के बाहर खड़े होकर खाना खा रहे थे, तो सादे कपड़ों में कुछ पुलिस अधिकारी उनके पास आए। उन्होंने कर्नल से कहा कि वे अपनी गाड़ी हटा लें, ताकि वे अपनी गाड़ी खड़ी कर सकें। आरोप है कि जब कर्नल ने उनके इस असभ्य लहजे पर आपत्ति जताई तो एक अधिकारी ने उन्हें मुक्का मार दिया और। पुलिसकर्मियों ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। गुरुवार को कर्नल के परिवार ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की थी और मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। पंजाब पुलिस ने सोमवार को इस घटना के सिलसिले में 12 अधिकारियों को निलंबित कर दिया था और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।