Lake dries Sikar humidity adds misery Heatwave oppressive humidity grip Rajasthan सीकर में झील सूखी, उमस ने किया बेहाल! राजस्थान में गर्मी,उमस का प्रकोप, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरLake dries Sikar humidity adds misery Heatwave oppressive humidity grip Rajasthan

सीकर में झील सूखी, उमस ने किया बेहाल! राजस्थान में गर्मी,उमस का प्रकोप

राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के 16 जिलों में आगामी तीन दिनों तक आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 27 May 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
सीकर में झील सूखी, उमस ने किया बेहाल! राजस्थान में गर्मी,उमस का प्रकोप

राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के 16 जिलों में आगामी तीन दिनों तक आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर, चार जिलों में भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में जहां एक ओर कुछ क्षेत्रों में बादल और बारिश से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में लू और हीटवेव लोगों को परेशान कर सकती है।

आंधी-बारिश के साथ बढ़ी उमस

सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। ह्यूमिडिटी लेवल 60 से 80 फीसदी तक दर्ज किया गया, जिससे गर्मी की चुभन और अधिक महसूस की गई। जयपुर, सीकर, अलवर, डूंगरपुर, सिरोही, चूरू, नागौर सहित कई शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा, लेकिन उमस के कारण राहत नहीं मिल पाई।

जयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, आसमान में हल्के बादल छाए रहने और शाम को कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी से थोड़ी राहत जरूर मिली। कोटा, उदयपुर और सिरोही जैसे जिलों में भी बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश का असर देखा गया।

बाड़मेर में सबसे ज्यादा गर्मी

सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा। तेज गर्म हवाओं के कारण दिनभर गर्मी का अहसास बना रहा। वहीं जैसलमेर में मंगलवार सुबह से ही हीटवेव का असर देखा गया। सुबह 9 बजे ही तापमान में तेजी आ गई और लोग चिलचिलाती धूप से परेशान नजर आए।

उदयपुर, सीकर में राहत और परेशानी दोनों

उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की मौजूदगी ने गर्मी से कुछ हद तक राहत दिलाई, लेकिन उच्च आर्द्रता ने लोगों को बेचैन कर दिया। वहीं सीकर के रेवासा गांव में झील सूखने की खबर ने चिंता बढ़ा दी है। यहां न्यूनतम तापमान में करीब ढाई डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जिससे उमस और अधिक महसूस की गई।

अगले तीन दिन सावधान रहने की जरूरत

मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले तीन दिनों तक मौसम में अस्थिरता बनी रहेगी। दिन के समय तेज धूप और लू चलेगी, जबकि शाम को आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

राजस्थान के इस बदलते मौसम ने जहां एक ओर गर्मी से राहत की उम्मीद जगाई है, वहीं दूसरी ओर आंधी, बारिश और उमस की त्रासदी ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।