son kill father in jaipur crush head with stone over alcohol money dispute जयपुर में शराब पीते हुए विवाद, बेटे ने पिता को मार डाला; पत्थर से कूच दिया सिर, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरson kill father in jaipur crush head with stone over alcohol money dispute

जयपुर में शराब पीते हुए विवाद, बेटे ने पिता को मार डाला; पत्थर से कूच दिया सिर

राजस्थान के जयपुर में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है। शराब की दुकान पर शराब पीते समय 19 साल के एक युवक ने अपने पिता की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। शराब के पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद गुस्से में युवक ने घटना को अंजाम दिया।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 12 April 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर में शराब पीते हुए विवाद, बेटे ने पिता को मार डाला; पत्थर से कूच दिया सिर

राजस्थान के जयपुर में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है। शराब की दुकान पर शराब पीते समय 19 साल के एक युवक ने अपने पिता की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। शराब के पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद गुस्से में युवक ने घटना को अंजाम दिया। पिता की मौके पर ही मौत हो गई, इसलिए बेटा घबराया हुआ शव लेकर घर वापस आ गया। घटना से घबराए व्यक्ति के बड़े भाई को कुछ शक हुआ और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात झुंझुनू में हुई, जब किशन ने कथित तौर पर अपने पिता जगदीश सोनी की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के दौरान किशन ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि जगदीश द्वारा शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर दोनों में तीखी बहस हुई। पिता द्वारा पैसे देने से मना करने पर किशन ने पत्थर उठाया और अपने पिता के सिर पर कई वार किए, जिससे जगदीश का चेहरा कुचल गया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या के बाद किशन ने अपने भाई दीपक को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि जगदीश की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है। अपने भाई के बयान पर विश्वास न होने पर, संदिग्ध दीपक ने पुलिस को सूचना इसकी दी, जबकि किशन अपने पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। जल्द ही, पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पूछताछ करने पर किशन ने हत्या की बात कबूल कर ली। हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर को बरामद करने के बाद, पुलिस ने किशन के बयान के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले जयपुर में मेरठ जैसा कांड सामने आया था। पत्नि ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर जंगल में ले जाकर जला दिया था। दोनों ने पहले लोहे के सरिए से वार किया फिर गला दबाकर हत्या कर दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।