cyber thugs active before uttarakhand chardham yatra fraud in name of kedarnath helicopter booking उत्तराखंड चारधाम यात्रा से पहले साइबर ठग एक्टिव, केदारनाथ हेली बुकिंग के नाम पर ऐसे हो रहा फर्जीवाड़ा, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़cyber thugs active before uttarakhand chardham yatra fraud in name of kedarnath helicopter booking

उत्तराखंड चारधाम यात्रा से पहले साइबर ठग एक्टिव, केदारनाथ हेली बुकिंग के नाम पर ऐसे हो रहा फर्जीवाड़ा

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिकट बुकिंग की विज्ञापन पोस्ट चलानी शुरू कर दी है। इन पर लोग संपर्क करते हैं तो आरोपी व्हाट्सएप पर जुड़ते हैं। वह बुकिंग का झांसा देकर लोगों के आधार कार्ड की, फो

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड चारधाम यात्रा से पहले साइबर ठग एक्टिव, केदारनाथ हेली बुकिंग के नाम पर ऐसे हो रहा फर्जीवाड़ा

Chardham Yatra Update: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले साइबर ठग एक्टिव हो गए हैं। बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत चारधाम यात्रा खासकर केदारनाथ धाम की हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी शुरू हो गई है।

साइबर ठग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन विज्ञापन चलाकर टिकट दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। मामले में एसटीएफ के अधीन संचालित होने वाले साइबर अपराध थाना देहरादून में केस दर्ज कर लिया गया है।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हाल ही में केदारनाथ दर्शन को हेली के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर बुकिंग खुली। जिसमें 30 मई तक के सभी टिकट बुक हो चुके हैं। हेली टिकट फुल होते ही साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिकट बुकिंग की विज्ञापन पोस्ट चलानी शुरू कर दी है। इन पर लोग संपर्क करते हैं तो आरोपी व्हाट्सएप पर जुड़ते हैं। वह बुकिंग का झांसा देकर लोगों के आधार कार्ड की, फोटो की जानकारी हासिल करने के साथ ही बुकिंग का झांसा देकर हजारों रुपये ठग लेते हैं।

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा पर ड्राइवरों का हिल टेस्ट, लगेगा इतनी फीस-ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

पिछले दो दिन में सोशल मीडिया साइट पर ऐसी तमाम पोस्ट चल रही हैं। इनके चलते ही साइबर अपराध थाने की इसके लिए बनाई गई टीम सक्रिय हो गई है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध थाने में टिकट के नाम पर ठगने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस तरह की जो सभी शिकायत मिलेगी, उन्हें चलाने वाले आरोपी बनाए जाते रहेंगे।

एसटीएफ ने दो साल में 76 वेबसाइट बंद कराई

एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक वर्ष 2023 से अब तक कुल 76 ऐसी वेबसाइट चिन्हित कर बंद कराई गई हैं, जिन पर चारधाम यात्रा के टिकट दिलाने की फर्जी पोस्ट डाली गई। इनमें 2023 में 64 और 2024 में 12 साइटों को बंद कराया गया। एसटीएफ के मुताबिक चारधाम हेली टिकट के नाम ठगी की सबसे अधिक शिकायतें पिछले साल आईं।

दो साइट बंद कराई, 18 पोस्टों की रिपोर्ट भेजी

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि हाल में दो ऐसी वेबसाइट बंद कराई गई, जहां चारधाम की हेली टिकट बुक कराने का झांसा दिया जा रहा था। 18 अन्य सोशल मीडिया पोस्ट चिन्हित कर इनकी रिपोर्ट संबंधित सोशल मीडिया पोर्टल मॉनिटरिंग एजेंसी को भेजी गई। इन्हें भी जल्द डाउन करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले मिला खतरनाक वायरस, चारधाम रूट पर होंगे क्वारंटीन

चारधाम यात्रा के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।

हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे, इसके लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

केदारनाथ के कपाट दो मई को खुलेंगे

चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तिथि तय की जा चुकी है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल, केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।

2024 में 48 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

2024 में पिछले साल सभी धामों में करीब 48 लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने सलाह जारी की है। यात्रा से पूर्व आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन में सही मोबाईल नम्बर दर्ज कराया जाए। धामों पर दर्शन को टोकन जरूर प्राप्त किए जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।