Akshay Kumar Wants King Charles British Govt To Watch Kesari 2 And Realise Their Mistake अक्षय चाहते हैं ब्रिटिश सरकार देखे केसरी 2 और एहसास करें गलती, कहा- माफी अपने आप…, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Akshay Kumar Wants King Charles British Govt To Watch Kesari 2 And Realise Their Mistake

अक्षय चाहते हैं ब्रिटिश सरकार देखे केसरी 2 और एहसास करें गलती, कहा- माफी अपने आप…

अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी 2 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को लेकर हाल ही में एक्टर ने कहा कि वह चाहते हैं कि ब्रिटिश सरकार इस फिल्म को देखे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय चाहते हैं ब्रिटिश सरकार देखे केसरी 2 और एहसास करें गलती, कहा- माफी अपने आप…

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 रिलीज होने के लिए तैयार है। अक्षय इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस बार फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड दिखाया जाएगा। अब हाल ही में अक्षय ने कहा कि वह चाहते हैं कि ब्रिटिश सरकार इस फिल्म को देखें और अपनी गलती उन्हें महसूस हो। दरअसल, हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय, फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ मौजूद थे। इस दौरान अक्षय ने बताया कि कैसे उनके परिवार के इतिहास का हिस्सा रही है।

क्या बोले अक्षय

अक्षय ने कहा, 'मेरे दादा जी ने यह इंसिडेंट देखा है। उन्होंने मेरे पिता को कई कहानियां बताई हैं और मेरे पिता ने मुझे। मैं इस बारे में काफी चीजें जानता हूं क्योंकि तब मैं छोटा था इसलिए यह फिल्म मेरे लिए स्पेशल है। यह हत्याकांड मेरे दिमाग में भरा हुआ है। लेकिन सरप्राइजिंग बात यह है कि इतिहास हमें वो नहीं बताता जो हमें पता होना चाहिए।'

ब्रिटिश सरकार फिल्म देखे

एक्टर ने आगे कहा, 'मैं यहां भीख का कटोरा लेकर यह कहने नहीं आया हूं कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मैं चाहता हूं कि वह फिल्म देखें और उन्हें गलती का एहसास हो। बाकी तो अपने आप उनके मुंह से निकल जाएगा। माफी तो अपने आप आ जाएगी, लेकिन मैं चाहता हूं उन्हें फिल्म देखनी होगी। मैं चाहता हूं ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स इस फिल्म को देखें। उन्हें देखना चाहिए क्या हुआ था।'

ये भी पढ़ें:अक्षय कुमार की केसरी 2 को सेंसर बोर्ड ने किया पास, जानें मिला कौन सा सर्टिफिकेट

केसरी चैप्टर 2 में अक्षय, सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है जो एक ऐसे वकील थे जिन्होंने 1919 के नरसंहार के लिए जिम्मेदार जनरल डायर को कानूनी रूप से चुनौती देकर ब्रिटिश राज से लोहा लिया था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।