दिल्ली में आज भी होगी बारिश, तेज रफ्तार हवाओं के साथ एक और मुसीबत; पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
- Delhi Weather: दिल्ली का मौसम आज भी बदला रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने की भी संभावना है।

Delhi Weather: शुक्रवार को दिल्ली का मौसम पूरी तरह बदल गया था। चारों तरफ तेज हवाओं का दौर चला और हल्की बारिश भी हुई। बारिश के बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम पर अपडेट दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है।
पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 12 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने का दौर चलता रहेगा। इसके बाद 16 अप्रैल से ही मौसम खुल जाएगा और गर्म हवाओं का दौर शुरू होगा। इस दौरान लू जैसी स्थिति बनेगी और लोगों को भीषण का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान तापमान 45 डिग्री तक चला जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 12-16 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी चलेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगा। इस दौरान रविवार को आसमान साफ हो जाएगा और लू जैसी हवा चलने लगेगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघायल के अलग-अलग इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। भारत के कई अन्य इलाकों में भी गरज के साथ बारिश होगी। बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। आईएमडी के अनुसार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के कई जिलों में धूल भरी आंधी चली। इस दौरान इलाके में कई पेड़ गिर गए। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। इस दौरान मौसम इतना खराब हो गया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और कई फ्लाइट में देरी भी हुई।