Mallikarjun kharge said we will send you heaven attacking modi shah congress samvidhan bachao rally jaipur हमने तय किया है आपको स्वर्ग भेजेंगे; अमित शाह को इशारों में ये क्या कह गए खरगे?, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Mallikarjun kharge said we will send you heaven attacking modi shah congress samvidhan bachao rally jaipur

हमने तय किया है आपको स्वर्ग भेजेंगे; अमित शाह को इशारों में ये क्या कह गए खरगे?

खरगे ने कहा कि शाह बोलते हैं कि आप अंबेडकर का इतना नाम लेते तो स्वर्ग पहुंच जाते,तो हमने भी तय किया है कि आपको इस बार स्वर्ग भेजकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि फैसला यमराज करेंगे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 28 April 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
हमने तय किया है आपको स्वर्ग भेजेंगे; अमित शाह को इशारों में ये क्या कह गए खरगे?

कांग्रेस के दिग्गजों का आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में महाजुटान था। संविधान बचाओ रैली के बहाने मल्लिकार्जुन खरगे,अशोक गहलोत,सचिन पायलट समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इस बीच खरगे ने एक बार फिर संसद में अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया। खरगे ने कहा कि शाह बोलते हैं कि आप अंबेडकर का इतना नाम लेते तो स्वर्ग पहुंच जाते,तो हमने भी तय किया है कि आपको इस बार स्वर्ग भेजकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि फैसला यमराज करेंगे।

अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर वाले बयान की याद दिलाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संविधान बनाने वाली कमेटी के लोग खुद कहते हैं कि अगर अंबेडकर समय न देते तो यह संविधान इस रूप में सबके सामने नहीं आते। उन्होंने कहा कि उनके नेता बोलते हैं बाबा साहेब-बाबा साहेब...इतना नाम लेते तो स्वर्ग पहुंच जाते। ऐसा बोलते हैं बताओ। तो हमने भी तय किया है कि आपको इस बार स्वर्ग ही भेजेंगे। जो झूठ बोलते हैं,उन्हें स्वर्ग में जगह भी मिलेगी या नहीं। उसके लिए तो यमराज ही तय करेंगे। खरगे का इशारा अमित शाह की तरफ था।

अमित शाह ने पिछले साल संसद सत्र के दौरान लोकसभा में बाबा साहेब अंबेडकर के बहाने कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे। तभी उन्होंने कहा कि अंबेडकर,अंबेडकर,अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। हालांकि उनके बयान को काट कर वायरल किया गया,जिसे कांग्रेस ने खूब भुनाया और इसे दलित विरोधी बताते हुए और अंबेडकर का अपमान बताते हुए माफी मांगने की मांग की थी।