More than three kg opium milk recovered in rohat area of Pali district in Rajasthan राजस्थान में बाइक सवार युवक से 15 लाख रुपए का 3 किलो दूध बरामद, जानिए ऐसा क्या है उसमें खास, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़More than three kg opium milk recovered in rohat area of Pali district in Rajasthan

राजस्थान में बाइक सवार युवक से 15 लाख रुपए का 3 किलो दूध बरामद, जानिए ऐसा क्या है उसमें खास

जब पुलिस ने आरोपी की बाइक की तलाशी ली तो बाइक की पेट्रोल टंकी के नीचे बने गुप्त स्थान में छुपाकर रखा गया 3.053 किलो अफीम का दूध बरामद हुआ। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।

Sourabh Jain वार्ता, जयपुर, राजस्थानWed, 30 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में बाइक सवार युवक से 15 लाख रुपए का 3 किलो दूध बरामद, जानिए ऐसा क्या है उसमें खास

राजस्थान के पाली जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे 3 किलो से ज्यादा खास तरह का दूध बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इस दूध का बाजार मूल्य 15 लाख रुपए से ज्यादा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दूध अफीम का है, जिसे युवक गुपचुप तरीके से तस्करी बाइक की टंकी के नीचे छुपाकर ले जा रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के रोहट थाना क्षेत्र में करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के एक युवक ने उसे अफीम का दूध जोधपुर में पहुंचाने भेजा था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम से सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पाली जिले की रोहट थाना पुलिस ने पणिहारी चौराहे पर बाइक पर सवार तस्कर कृष्णपाल सिंह सिसोदिया (35) निवासी गर्दोडी, थाना रठाजना जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने आरोपी की बाइक की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी के नीचे बने गुप्त स्थान में छुपाकर रखा गया 3.053 किलो अफीम का दूध बरामद हुआ। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।

दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस ने पणिहारी चौराहे पर संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो आरोपी बाइक सवार रोहट कस्बे की और भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस ने ओम बन्ना थान सरहद बाण्डाई पर उस बाइक को घेरकर उसे रुकवाया और मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर यह अफीम का दूध मिला।

इसके बाद बरामद 3.053 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध और मोटरसाइकिल जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी तस्कर कृष्णपाल सिंह सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के मुकेश पाटीदार ने उसे अफीम का दूध जोधपुर में सप्लाई देने के लिए भेजा था। मामले में आगे की जांच व कार्रवाई थाना सदर पाली द्वारा की जाएगी।