Rajasthan dalit man beaten by miscreants in Behror Alwar FIR registered राजस्थान के अलवर में बदमाशों ने दलित युवक को पीटा, वीडियो हुआ वायरल; FIR दर्ज, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan dalit man beaten by miscreants in Behror Alwar FIR registered

राजस्थान के अलवर में बदमाशों ने दलित युवक को पीटा, वीडियो हुआ वायरल; FIR दर्ज

राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड के मांडण थाना क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने इस संबंध में मांडण थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अलवरMon, 28 April 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के अलवर में बदमाशों ने दलित युवक को पीटा, वीडियो हुआ वायरल; FIR दर्ज

राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड के मांडण थाना क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने इस संबंध में मांडण थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

मांडण थाना प्रभारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि पीड़ित राहुल मेघवाल ने मामला दर्ज कराया है कि वो 25 अप्रैल को टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहा था। रात में वह पास बने एक होटल पर सामान लेने गया तो कुछ अज्ञात लोग होटल पर आए और आते ही मुझ से लड़ाई झगड़ा करने लगे। उन्होंने कहा कि नीचे पड़ी गाड़ी की चाबी उठा मेरे द्वारा चाबी उठाकर नहीं देने के बाद उन लोगों ने जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। एसएचओ ने कहा कि शिकायत के आधार पर एससी/एसटी एक्ट सहित बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

पीड़ित बोला राजीनामे का बनाया गया दबाव

घायल राहुल मेघवाल ने बताया कि वारदात के बाद जब मैं पुलिस थाने आया तो आरोपियों के द्वारा उस पर राजीनामा करने का दबाव बनाया गया। साथ ही पुलिस ने एक युवक को कुछ समय बाद ही छोड़ दिया। बदमाशों ने मेरी बाइक और मोबाइल फोन भी तोड़ दिए। साथ ही मेरे मोबाइल से जबरन 45 सौ रुपये भी निकाल लिए। बदमाशों के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

नेता प्रतिपक्ष ने भी खड़े किए सवाल

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने बताया कि राजस्थान में दलितों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं। आज उनके पैतृक गांव में दलित युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट की है। इससे बुरा क्या होगा। सरकार को दलितों पर आए दिन हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

रिपोर्ट : हंसराज