राजस्थान के अलवर में बदमाशों ने दलित युवक को पीटा, वीडियो हुआ वायरल; FIR दर्ज
राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड के मांडण थाना क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने इस संबंध में मांडण थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड के मांडण थाना क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने इस संबंध में मांडण थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
मांडण थाना प्रभारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि पीड़ित राहुल मेघवाल ने मामला दर्ज कराया है कि वो 25 अप्रैल को टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहा था। रात में वह पास बने एक होटल पर सामान लेने गया तो कुछ अज्ञात लोग होटल पर आए और आते ही मुझ से लड़ाई झगड़ा करने लगे। उन्होंने कहा कि नीचे पड़ी गाड़ी की चाबी उठा मेरे द्वारा चाबी उठाकर नहीं देने के बाद उन लोगों ने जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। एसएचओ ने कहा कि शिकायत के आधार पर एससी/एसटी एक्ट सहित बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
पीड़ित बोला राजीनामे का बनाया गया दबाव
घायल राहुल मेघवाल ने बताया कि वारदात के बाद जब मैं पुलिस थाने आया तो आरोपियों के द्वारा उस पर राजीनामा करने का दबाव बनाया गया। साथ ही पुलिस ने एक युवक को कुछ समय बाद ही छोड़ दिया। बदमाशों ने मेरी बाइक और मोबाइल फोन भी तोड़ दिए। साथ ही मेरे मोबाइल से जबरन 45 सौ रुपये भी निकाल लिए। बदमाशों के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
नेता प्रतिपक्ष ने भी खड़े किए सवाल
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने बताया कि राजस्थान में दलितों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं। आज उनके पैतृक गांव में दलित युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट की है। इससे बुरा क्या होगा। सरकार को दलितों पर आए दिन हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
रिपोर्ट : हंसराज