Rajasthan on high alert, Pak attack fails in Jaisalmer-Pokaran, CM takes major decisions in emergency meeting जैसलमेर-पोकरण में पाक का हमला विफल, आपात बैठक में CM ने लिए बड़े फैसले; हाई अलर्ट पर राजस्थान, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan on high alert, Pak attack fails in Jaisalmer-Pokaran, CM takes major decisions in emergency meeting

जैसलमेर-पोकरण में पाक का हमला विफल, आपात बैठक में CM ने लिए बड़े फैसले; हाई अलर्ट पर राजस्थान

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के सीमावर्ती जिलों के लिए तुरंत 5-5 करोड़ रुपए जारी करने के निर्देश दिए।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, राजस्थानThu, 8 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
जैसलमेर-पोकरण में पाक का हमला विफल, आपात बैठक में CM ने लिए बड़े फैसले; हाई अलर्ट पर राजस्थान

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं। 7 और 8 मई की रात पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के नाल (बीकानेर), उत्तरलाई (बाड़मेर) और फलोदी जैसे प्रमुख सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहले ही सतर्कता बरतते हुए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर रखा था, जिसने हवा में ही दुश्मन की मिसाइलें और ड्रोन नष्ट कर दिए।

राजस्थान की 1070 किलोमीटर लंबी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वेस्टर्न सेक्टर में 5 से ज्यादा एयरबेस से लड़ाकू विमानों की लगातार उड़ानें जारी हैं। जैसलमेर में 5 संदिग्धों की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। भारत-पाक तनाव के बीच यहां पुलिस ने 5 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पांचों युवक सामरिक महत्त्व की जगहों पर संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले। इनमें पश्चिम बंगाल निवासी शेख सोनू, जैसलमेर निवासी दीने खान, मुरीद खान, रबन खान, शहादत अली शामिल हैं।

जैसलमेर-पोकरण पर ड्रोन हमला विफल

जैसलमेर और पोकरण में पाकिस्तानी ड्रोन से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश भी विफल कर दी गई। आसमान में तेज धमाके और चमकती रोशनी ने लोगों को अलर्ट कर दिया। इसके बाद जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।

श्रीगंगानगर में बाजार बंद, पाली में अस्पतालों की खिड़कियां काली

श्रीगंगानगर में बाजार शाम 7 बजे बंद कराए गए हैं। पाली जिले में सभी सरकारी अस्पतालों की खिड़कियों को काले गत्तों से ढंक दिया गया है ताकि रोशनी बाहर न जाए। स्काउट, एनसीसी और रोटरी क्लब को इमरजेंसी वार्ड और प्राथमिक उपचार के लिए तैयार किया गया है। डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

सीएम भजनलाल की हाई लेवल मीटिंग, सुरक्षा-चिकित्सा पर 10 बड़े फैसले

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार देर रात सीएम निवास पर उच्चस्तरीय आपात बैठक की, जिसमें मुख्य सचिव सुधांशु पंत, गृहसचिव आनंद कुमार, डीजीपी यूआर साहू, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल, डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल और सिद्धार्थ सिहाग मौजूद रहे।

इस उच्च स्तरीय बैठक के बाद सीएम भजनलाल ने बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के सीमावर्ती जिलों के लिए तुरंत 5 करोड़ रुपए जारी करने के निर्देश दिए। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, संबंधित जिला कलेक्टरों (डीसी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ बात करने के बाद सीमावर्ती जिलों के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए।

बैठक में इन अहम फैसलों पर मुहर लगी

सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट ड्रिल्स की सख्त निगरानी होगी।

अतिरिक्त RAC कंपनियां बॉर्डर क्षेत्रों में भेजी जाएंगी।

SDRF यूनिट्स को तैनात किया जाएगा।

इंटेलिजेंस स्टाफ की अतिरिक्त तैनाती होगी।

रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाएगी।

अतिरिक्त फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सीमावर्ती जिलों में भेजी जाएंगी।

ब्लड बैंकों को एक्टिव मोड में लाया जाएगा।

JCB और क्रेन जैसी मशीनरी तैयार रखी जाएगी।

पुलिस विभाग में खाली पद तत्काल भरे जाएंगे।

सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।

सीमा पर सेना अलर्ट, आसमान में गूंजे फाइटर जेट्स