Rajasthan Weather Update temperature rising heat wave alert 23 april Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम पर बड़ा अपडेट, 23 अप्रैल से तापमान बढ़ने-हीट वेव पर अलर्ट, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Weather Update temperature rising heat wave alert 23 april

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम पर बड़ा अपडेट, 23 अप्रैल से तापमान बढ़ने-हीट वेव पर अलर्ट

  • राजस्थान के मौसम से लोगों को राहत मिली थी। हवाओं में हल्की ठंडक, सुबह-शाम की सुहानी फिजा और सूरज की नरमी ने लोगों को गर्मी की मार से कुछ दूर रखा।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम पर  बड़ा अपडेट, 23 अप्रैल से तापमान बढ़ने-हीट वेव पर अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। राजस्थान के कई शहरों में आने वाले दिनों में लोगों को तपती गर्मी जमकर रुलाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो 23 अप्रैल से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। राजस्थान के कई शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसी के साथ ही हीट वेव पर भी अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान की गर्मी ने एक बार फिर अपनी दस्तक की तैयारी कर ली है। मौसम विभाग ने 23 अप्रैल से प्रदेश के कई जिलों में तापमान के फिर से चढ़ने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, फिलहाल 17 जिलों में पारा 40 डिग्री के नीचे बना हुआ है, जिससे लोगों को कुछ राहत तो है, लेकिन यह राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं लगती।

पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के मौसम से लोगों को राहत मिली थी। हवाओं में हल्की ठंडक, सुबह-शाम की सुहानी फिजा और सूरज की नरमी ने लोगों को गर्मी की मार से कुछ दूर रखा। लेकिन जैसे ही मौसम विभाग ने चेताया कि 23 अप्रैल के बाद तापमान में एक बार फिर उछाल आएगा, ऐसा लगा जैसे गर्मी अभी गई ही कहां थी!

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कम हो रहा है और उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार में बदलाव से प्रदेश में गर्म हवाओं का असर बढ़ेगा। विशेषकर दोपहर के वक्त तेज लू का सामना करना पड़ सकता है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, और कोटा जैसे जिलों में तापमान 42 डिग्री से ऊपर जा सकता है। हालांकि अभी के लिए जिन 17 जिलों में पारा 40 से नीचे है, वहां दो-तीन दिनों तक राहत संभव है।

राजस्थान की गर्मी ऐसी मेहमान है जो हर साल बिना न्यौते के आती है, और जाते-जाते शरीर और सब्र दोनों की परीक्षा ले जाती है। गांव-देहातों में लोग अब फिर से मटकों को धो-पोंछ कर भरने लगे हैं, और छांह में बैठने की तैयारी कर रहे हैं। शहरों में कूलर और एसी की सर्विसिंग का दौर फिर से शुरू हो गया है।

हीट वेव पर भी अलर्ट

राजस्थान में एक बार फिर तापमान में उछाल देखने को मिलेगा। 23 अप्रैल से तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। तापमान बढ़ने के साथ ही लू पर भी अलर्ट जारी है। लोगों को सलाह दी गई है कि अत्यधिक पानी पीने के साथ ही दोपहर के समय अपने-अपने घरों से बाहर निकलने से बचें।

रिपोर्ट: सचिन शर्मा