Should I make a laddu out of it, Congress MP Sanjana Jatav got angry at the engineer after seeing the poor quality of th ये का है, लड्डू बनाऊं मैं इसका; घटिया माल देख इंजीनियर पर फायर हुईं कांग्रेस सांसद संजना जाटव, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Should I make a laddu out of it, Congress MP Sanjana Jatav got angry at the engineer after seeing the poor quality of th

ये का है, लड्डू बनाऊं मैं इसका; घटिया माल देख इंजीनियर पर फायर हुईं कांग्रेस सांसद संजना जाटव

  • इंजीनियर से कहती हुई पाई गईं कि ये का है, लड्डू बनाऊं मैं इसका। आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने अलवर में पुलिस वसूली के मामले को उजागर किया था। जानिए क्या है पूरा मामला।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, भरतपुरSun, 9 March 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
ये का है, लड्डू बनाऊं मैं इसका; घटिया माल देख इंजीनियर पर फायर हुईं कांग्रेस सांसद संजना जाटव

भरतपुर की कांग्रेस सांसद संजना जाटव का इंजीनियर को फटाकर लगाते हुए एक वीडियो सामने आया है। इसमें सांसद महोदय निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे घटिया माल पर फायर होती हुई दिखाई दे रही हैं। इंजीनियर से कहती हुई पाई गईं कि ये का है, लड्डू बनाऊं मैं इसका। आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने अलवर में पुलिस वसूली के मामले को उजागर किया था। जानिए क्या है पूरा मामला।

ये क्या है, लड्डू बनाऊं मैं इसका

दरअसल सांसद महोदया भरतपुर रेलवे स्टेशन के पुना निर्माण कार्य की जांच करने गई थीं। यहां इस्तेमाल हो रहे निर्माण सामग्री की क्वालिटी को देख सांसद संजना इंजीनियर पर बरस पड़ीं। उन्होंने हाथ में बजरी के सैंपल को उठाते हुए कहा कि ये क्या है, लड्डू बनाऊं मैं इसका। क्योंकि सांसद ने जिस बजरी को उठाया था, वह गीली थी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में 1-3 डिग्री तापमान बढ़ने के आसार; 13, 14 और 15 को बारिश की संभावना

बजरी-गिट्टी के सैंपल के दिए जांच के आदेश

इसके बाद सांसद ने अधिकारियों को बजरी और गिट्टी के सैंपल लेकर जांच करने का आदेश दिया। जांच के निर्देश देते हुए सांसद बोली कि इस तरह की सामग्री का इस्तेमाल करेंगे तो दीवारें चार दिन भी नहीं टिक पाएंगी। उन्होंने कहा कि इतनी हल्की क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसका निर्माण कार्य कितने दिन रुकेगा।

टालमटोल करने पर अधिकारियों को लगी फटकार

निरीक्षण के दौरान जब सांसद ने रेलवे के अधिकारियों से पूछा कि निर्माण कार्य के लिए ये बजरी कहां से आ रही है तो अधिकारियों ने इसका संतोषजनक जवाब नहीं दिया। टालमटोल किए जाने पर सांसद ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से इस सामग्री को छानकर उपयोग करने की सलाह दी। सासंद ने इसकी जांच के लिए कमेटी भी गठित करने की बात कही है।