Ambulance Employees Of Jhalawar Rajasthan Protested In Mini Secretariat एम्बुलेंस कर्मचारियों ने मिनी सचिवालय में जमकर नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ambulance Employees Of Jhalawar Rajasthan Protested In Mini Secretariat

एम्बुलेंस कर्मचारियों ने मिनी सचिवालय में जमकर नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

कोरोना संकट के बीच राजस्थान के झालावाड़ जिले में एम्बुलेंस कर्मचारियों ने शनिवार को जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। 108/104 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, झालावाड़Sat, 20 June 2020 07:24 PM
share Share
Follow Us on
एम्बुलेंस कर्मचारियों ने मिनी सचिवालय में जमकर नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

कोरोना संकट के बीच राजस्थान के झालावाड़ जिले में एम्बुलेंस कर्मचारियों ने शनिवार को जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। 108/104 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र सौंपा।

एम्बुलेंस कर्मचारियों ने बताया कि वे सभी फिलहाल ठेके पर कंपनी के अधीन कार्य करते हैं। लेकिन कोरोना आपदा के दौरान बिना अवकाश दिए उनसे लगातार सेवाएं ली जा रही हैं। कोरोना संकट के बीच हमें बहुत ही अल्प वेतन दिया जा रहा है। उनका कहना था कि हमारे सामने आर्थिक संकट मंडरा रहा है। हमारी मांग है कि हमारी ड्यूटी को सीमित समय के अनुसार करें।

एम्बुलेंस कर्मचारीगण जिला अध्यक्ष कैलाश गुर्जर ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों को बिना छुट्टी दिए काम कराया जा रहा है। बहुत ही कम वेतन पर उनसे सेवाएं ली जा रही हैं। ऐसे में कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें संविदा कर्मियों के तौर पर मान्यता दी जाए। उनके वेतन में वृद्धि की जाए और सभी एंबुलेंस कर्मियों को पीपीई किट सहित आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जाए। साथ ही ड्यूटी का समय भी श्रम विभाग के अनुसार 8 घंटे के लिए सीमित किया जाए। हमने जिलाधिकारी को अपनी मांग पत्र सौंप दिया है।