माफिया भाइयों अतीक और अशरफ की हत्या के बाद भी उनका गैंग खात्म नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक, नैनी जेल में बंद अतीक का बेटा अली अहमद गैंग का संचालन कर रहा है। अली के जरिए ही गैंग के सदस्य लगातार जमीनों पर कब्जा, अवैध वसूली और धमकी देने में संलिप्त हैं।
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पहले से नामजद आरोपी है। वारदात के दूसरे दिन ही वह गायब हो गई थी। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। अतीक-शाइस्ता के बेटे असद का 13 अप्रैल को एनकाउंटर हो गया लेकिन, बेटे के शव लेने भी कोई नहीं पहुंचा। 2 दिन बाद ही अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई।
लोगों के जेहन में अक्सर सवाल उठता कि सरेआम कैमरों के सामने गोलियां बरसाकर दोनों को मौत के घाट उतारने के आरोपियों का आगे चलकर क्या होगा? अभी तीनों जेल में हैं। देश-दुनिया की सुर्खियां बने इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुकदमे में अब तक तीनों आरोपितों के विरुद्ध एक भी गवाही पूरी नहीं हो सकी है।
माफिया अतीक अहमत के गुर्गों गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी की पिछले सप्ताह कुर्क की गई जमीन पर प्रशास काबिज हो गया है। तीन बीघा इस जमीन की फिलहाल कीमत 5.29 करोड़ है।