ऐश्वर्या-नील की शादी में चल रही दिक्कत, अलग रहने पर बोलीं- 'एक साथ रहकर...'
बीते काफी वक्त से नील और ऐश्वर्या की शादीशुदा लाइफ में दिक्कतों को लेकर खबरें आ रही हैं। यही नहीं, ये रुमर्स ये भी उड़े की ऐश्वर्या, नील से अलग होकर नए घर में रह रही हैं। इन खबरों पर अब खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है।