5 teachers suspended for taking notes from the answer sheets of UP Board exam यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं से नोट निकालने पर 5 शिक्षकों का ऐक्शन, सस्पेंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़5 teachers suspended for taking notes from the answer sheets of UP Board exam

यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं से नोट निकालने पर 5 शिक्षकों का ऐक्शन, सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं से नोट निकालने पर 5 शिक्षकों का ऐक्शन हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद सभी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 10:25 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं से नोट निकालने पर 5 शिक्षकों का ऐक्शन, सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं से नोट निकालने के मामले में पांच शिक्षकों व दो परिचारकों को निलंबित कर दिया गया है। कॉपियों से छेड़छाड़ करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद ऐक्शन हुआ है। मामले में जांच के बाद कॉलेज प्रबंधक ने इन सभी पर कार्रवाई की है। वहीं निलंबित शिक्षकों ने खुद को बेकसूर बताते हुए डीआईओएस को प्रत्यावेदन दिया है, जिसकी जांच कराई जा रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल हो रहा वीडियो परीक्षा होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं कॉलेज संकलन काउंटर में जमा होने के दौरान का है। इसमें कुछ परीक्षार्थियों की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं में लगाए गए नोट कर्मचारी निकाल रहे थे। डीआईओएस संतोष मिश्र ने जांच कराई तो पता चला कि वीडियो कॉलेज के ही शिक्षक सुशील कुमार सिंह ने बनाया था। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर डीआईओएस ने संतोष के खिलाफ परीक्षा के दौरान गोपनीयता भंग करने पर कार्रवाई के लिए केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य को पत्र लिखा था।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट स्कूलों से कब तक मिलेगी, क्या होगा इसमें नया

इधर, ऐक्शन में आए प्रबंधक ज्ञानेन्द्र सिंह ने संलिप्तता पाए जाने पर पांच शिक्षकों शैलेन्द्र कुमार, कमल सोनकर, अनूप अग्रहरि, मनीष कुमार, अनिल सिंह एवं परिचारक सुनील सोनकर, जय सिंह को निलंबित कर दिया है। अनिल सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो चुके है। प्रबंधक ने निलंबन की कार्रवाई की जानकारी डीआईओएस को दे दी है। इसके साथ ही प्रबंधक ने डीआईओएस के पास अनुमोदन भेज दिया है।