खीरी में हादसा: बाइकों की आमने-सामने टक्कर, इलाज के दौरान दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत
लखीमपुर खीरी जिले की मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में जख्मी दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। तीनों युवकों का शाहजहांपुर, लखनऊ और बरेली के अस्पतालों में इलाज चल रहा था।

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में जख्मी दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। तीनों युवकों का शाहजहांपुर, लखनऊ और बरेली के अस्पतालों में इलाज चल रहा था। वहीं उनकी मौत हुई है। हादसा गुरुवार की दोपहर को हुआ था। टेढ़े नाथ धाम मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में हरिहरापुर निवासी 18 वर्षीय विमल पुत्र सालिक राम, उसका चचेरा भाई 16 वर्षीय मुकेश पुत्र आदेश 16 वर्ष और पकड़िया निवासी 24 वर्षीय सुरजीत पुत्र बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
हालात नाजुक होने पर विमल और मुकेश को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया था। मुकेश का इलाज शाहजहांपुर चल रहा था। उधर विमल की हालत नाजुक होने पर बरेली मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। जबकि सुरजीत के परिजन इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे। शुक्रवार को अलग-अलग अस्पतालों में तीनों की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सुरजीत की मौत के बाद परिजन शव लेकर आए हैं। उसका पोस्टमार्टम खीरी में होगा। बाकी दोनों का शाहजहांपुर व बरेली में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
संसारपुर में बाइक की टक्कर से युवक की मौत
नेशनल हाइवे 730 पर थाना मैलानी की संसारपुर चौकी के अंतर्गत भदौरिया ढाबे के पास शुक्रवार की सुबह एक बाइक सवार ने सड़क पर पैदल टहल रहे एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद पंचनामा भराकर शव को जिला मुख्यालय के लिए भेज दिया है। ग्राम पंचायत रामपुर डाटपुर के मजरा डाटपुर निवासी छेदालाल का 40 वर्षीय पुत्र जागेश कुमार बीते कई सालों से मानसिक मंदित था। वह संसारपुर कस्बे सहित क्षेत्र में दिन रात घूमा करता था। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे संसारपुर पुलिस को सूचना मिली कि भदौरिया ढाबे के पास एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शव को सील कर पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर एक टीवीएस बाइक की नम्बर प्लेट, टूटी लाइट आदि भी पड़ी मिली है।