Action taken against SP leader who contested election against Raja Bhaiya DM ordered confiscation property worth 7 crore सपा नेता पर ऐक्शन, DM ने दिया 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क का आदेश, राजा भैया के खिलाफ लड़ा था चुनाव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAction taken against SP leader who contested election against Raja Bhaiya DM ordered confiscation property worth 7 crore

सपा नेता पर ऐक्शन, DM ने दिया 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क का आदेश, राजा भैया के खिलाफ लड़ा था चुनाव

यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा क्षेत्र से राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पर बड़ी कार्रवाई हुई है। डीएम ने संपत्ति कुर्की का आदेश जारी किया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़Wed, 30 April 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
सपा नेता पर ऐक्शन, DM ने दिया 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क का आदेश, राजा भैया के खिलाफ लड़ा था चुनाव

यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा क्षेत्र से राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पर बड़ी कार्रवाई हुई है। डीएम ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत सात करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। डीएम के इस आदेश के बाद सपा नेता में हड़कंप मचा गया।कार्यवाहक सपा जिलाध्यक्ष पर हत्या, हत्या के प्रयास, जालसाजी, रंगदारी मांगने और एससीएसटी सहित 53 केस दर्ज हैं।

मानिकपुर थाना क्षेत्र के मऊदारा निवासी समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह से बगावत करने के बाद बीते विधानसभा चुनाव में कुंडा से मैदान में उतरे थे। चुनावी सभाओं में राजाभैया पर सीधे हमलावर भी रहे। पुलिस ने उन पर दर्ज मुकदमों के आधार पर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने गुलशन को ही गैंगलीडर भी बताया है। दावा किया गया है कि गैंगलीडर गुलशन यादव ने अपराध करके अवैध श्रोतों से लग्जरी वाहन, आवासीय जमीन अर्जित किया है। बैंक में भी रुपये जमा किए हैं। मामले की सुनवाई के बाद डीएम शिवसहाय अवस्थी ने उनकी सात करोड़, 15 हजार 502 रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया।

एसपी डॉ. अनिल कुमार के मुताबिक गैंगलीडर गुलशन यादव पर अलग-अलग थाने में 53 संगीन मामले दर्ज हैं। मानिकपुर और कुंडा थानों में सबसे अधिक 22-22 मुकदमे दर्ज हैं। चार मुकदमा नगर कोतवाली थाने में दर्ज है। हथिगंवा थाने में दो, जेठवारा और संग्रामगढ़ थाने में 1-1 मुकदमा दर्ज है। प्रयागराज के सोरांव थाने में गुलशन यादव के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।