adhikariyon ka is tarah istemal thik nahi Mayawati s advice to government on the pretext of Sambhal CO Anuj Chaudhary अधिकारियों का इस तरह इस्तेमाल ठीक नहीं, संभल सीओ अनुज चौधरी के बहाने सरकार को मायावती की नसीहत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़adhikariyon ka is tarah istemal thik nahi Mayawati s advice to government on the pretext of Sambhal CO Anuj Chaudhary

अधिकारियों का इस तरह इस्तेमाल ठीक नहीं, संभल सीओ अनुज चौधरी के बहाने सरकार को मायावती की नसीहत

संभल सीओ अनुज चौधरी को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि संभल की तरह अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। इनको कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों का इस तरह इस्तेमाल ठीक नहीं, संभल सीओ अनुज चौधरी के बहाने सरकार को मायावती की नसीहत

होली के दिन की जुमे की नमाज होने से मुसलमानों को घर से नहीं निकलने की बातें करने वाले संभल के सीओ अनुज चौधरी को लेकर अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सरकार को घेरा है। मायावती ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि संभल की तरह अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। इनको कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मायावती की नसीहत ऐसे समय आई है जब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ अनुज चौधरी का खुलकर पक्ष लिया है। अनुज चौधरी की बातों का समर्थन किया है।

मायावती से पहले समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी आदि ने अनुज चौधरी के बयान को लेकर सरकार को निशाने पर लिया था। सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने तो यहां तक कह दिया कि सरकार बदलने पर अनुज चौधरी जेल में होंगे।

ये भी पढ़ें:संभल CO को मिला सीएम योगी का समर्थन, बोले- मस्जिद जाना है तो रंग से न करें परहेज

मायावती ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि इस समय रमजान चल रहा है और इसी बीच होली का भी त्योहार आ रहा है। इसे देखते हुए यूपी सहित सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए। इसकी आड़ में किसी भी मुद्दे को लेकर कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं है। सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का बराबर ध्यान रखना बहुत जरूरी है। बिना अनुज चौधरी का नाम लिए मायावती ने कहा कि संभल की तरह अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। इनको कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:व्यवस्था बदलेगी तो अनुज चौधरी जैसे जेल में होंगे, सपा नेता रामगोपाल की चेतावनी

सोशल मीडिया पर खूब चर्चा

संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। होली और जुमे को लेकर दिए गए उनके बयान पर समर्थन और विरोध की लहरें तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन के बाद मामला और गरमा गया है। सीओ के बयान के बाद एक्स पर अनुज चौधरी और होली/जुम्मा ट्रेंड करने लगा है। किसी ने इसे 'साहसी बयान' बताया, तो किसी ने 'भड़काऊ टिप्पणी' करार दिया।

अनुज चौधरी ने क्या कहा था

छह मार्च को कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है। अगर किसी को होली के रंगों से परेशानी है, तो वह उस दिन घर से बाहर न निकले। इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ के बयान का समर्थन किया तो सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई। स्थानीय माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी, कैला देवी महंत ऋषि राज गिरि, क्षेमनाथ तीर्थ महंत बाल योगी दीनानाथ ने भी सीओ के बयान का समर्थन किया।