After SP BSP leader implicated in rape woman also accused of making obscene video सपा के बाद बसपा नेता रेप में फंसा, महिला ने अश्लील वीडियो बनाने का भी लगाया आरोप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAfter SP BSP leader implicated in rape woman also accused of making obscene video

सपा के बाद बसपा नेता रेप में फंसा, महिला ने अश्लील वीडियो बनाने का भी लगाया आरोप

यूपी में इन दिनों एनकाउंटर और रेप के मामलों में सरकार और विपक्ष के बीच वार पलटवार हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में सपा के दो नेताओं के रेप के मामले में फंसने के बाद भाजपा हमलावर है। इस बीच बसपा के भी एक नेता पर रेप का मामला सामने आ गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on
सपा के बाद बसपा नेता रेप में फंसा, महिला ने अश्लील वीडियो बनाने का भी लगाया आरोप

यूपी में इन दिनों एनकाउंटर और रेप के मामलों में सरकार और विपक्ष के बीच वार पलटवार हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में सपा के दो नेताओं के रेप के मामले में फंसने के बाद भाजपा हमलावर है। इस बीच बसपा के भी एक नेता पर रेप का मामला सामने आ गया है। बिजनौर में चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चांदपुर के एक गांव की महिला ने चांदपुर थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके घर पड़ोसी वसीलुद्दीन का आना जाना था। करीब चार माह पहले उसकी तबियत खराब हुई तो पड़ोसी उसे चांदपुर स्थित बसपा नेता डॉ. शकील हाशमी के अस्पताल ले गया। यहां उसे एक नर्स ने इंजेक्शन लगाया, जिससे वह बेहोश हो गई।

इस दौरान आरोपी वसीलुद्दीन ने उससे दुष्कर्म किया। होश में आने पर उसने विरोध किया तो वसीलुद्दीन ने धमकी दी कि उसने डॉ. शकील से वीडियो बनवा ली है। शिकायत की तो वह वीडियो वायरल कर देगा।

आरोप है कि वसीलुद्दीन ने उसे कई बार अस्पताल बुलाकर दुष्कर्म किया। उसने इसकी शिकायत वसीलुद्दीन के बेटे अजीम से की तो उसने गाली गलौच की। थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि वसीलुद्दीन उर्फ लोरे, वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे डॉ. शकील हाशमी, अजीम और अज्ञात नर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।