Agra GRP Recovers 547 Stolen Mobile Phones Worth 1 25 Crore 1.25 करोड़ कीमत के 547 मोबाइल फोन जीआरपी ने लौटाए, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra GRP Recovers 547 Stolen Mobile Phones Worth 1 25 Crore

1.25 करोड़ कीमत के 547 मोबाइल फोन जीआरपी ने लौटाए

Agra News - आगरा जीआरपी ने 1.25 करोड़ रुपये से अधिक के 547 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए। ये मोबाइल फोन ट्रेन यात्रा या स्टेशन पर गुम हुए थे। जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच जीआरपी ने इन मोबाइलों को बरामद किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 18 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
1.25 करोड़ कीमत के 547 मोबाइल फोन जीआरपी ने लौटाए

आगरा जीआरपी ने 1.25 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 547 मोबाइल फोन उनके मालिकों को रविवार को लौटाए। सभी मोबाइल फोन ट्रेन से यात्रा अथवा स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार के समय चोरी हुए थे अथवा गुम हो गए थे। इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच चोरी या गुम हुए इन मोबाइल फोन को जीआरपी ने ढूंढ निकाला। एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा ने बताया कि रेलयात्रा के दौरान खोए या चोरी हुए मोबाइल फोनों को शिकायत मिलने पर जीआरपी काफी कोशिश के बाद बरामद कर उनके असली मालिकों को कई वर्षों से वापस कर रही है। इसी कड़ी में जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच आगरा अनुभाग में ट्रेनों से गुम हुए या चोरी किए गए 547 मोबाइल को जीआरपी ने बरामद किया था।

बरामद हुए मोबाइल फोनों की बाजार कीमत 1.25 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बरामद मोबाइल जिओ, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, शाओमी समेत कई प्रमुख कंपनियों के हैं। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि ज्यादातर मामलों में यात्री सफर के दौरान मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर सो गए थे। इसी दौरान चोरों ने इन मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया। मोबाइल बरामद करने में सर्विलांस टीम ने अहम भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।