तीर्थ नगरी में निकाली गई 84 घंटा वाली माता की छप्पनभोग शोभायात्रा
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में 84 घंटा वाली माता की छप्पन भोग शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ सामेश्वर मंदिर से हुआ, जहाँ भक्तों ने भजन कीर्तन किया। महिला भक्तों ने छप्पन भोग की थाली लेकर चलने के...

तीर्थ नगरी सोरों में कछला रोड स्थित 84 घंटा वाली माता की छप्पन भोग शोभायात्रा भक्तों के द्वारा निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान शोभायात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। सोरों के सामेश्वर मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ 84 घंटा वाली माता मंदिर की व्यवस्थापक महारानी गुप्ता ने आरती उतारकर शुभारंभ किया। नगर भ्रमण के दौरान शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्त भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। महिला भक्त सिर पर छप्पन भोग की थाली लेकर चल रहीं थीं। 84 घंटा मंदिर में माता रानी को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। उसके बाद हवन यज्ञ व भंडारे का भी आयोजन हुआ। नगर भ्रमण के दौरान शोभायात्रा व धार्मिक अनुष्ठान के मौके पर सौरभ गुप्ता, अर्जुन लाल गुप्ता, दीपक गुप्ता, डा. सांत्वना पाराशर, गौरीश भारद्वाज, सोनाली साहू, पंकज अग्रवाल, संजीव वार्ष्णेय, जीतेश वार्ष्णेय, राकेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।