Teen Kidnapper Found Dead Suicide or Murder अपहरण के आरोपी का फांसी पर लटका मिला शव , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTeen Kidnapper Found Dead Suicide or Murder

अपहरण के आरोपी का फांसी पर लटका मिला शव

Kausambi News - करारी कस्बे के सोनारन टोला मोहल्ले में अपहरण के आरोपी असद का शव नीम के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है, लेकिन कोई ठोस वजह नहीं है। असद पर एक महिला ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के अपहरण का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 25 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
 अपहरण के आरोपी का फांसी पर लटका मिला शव

करारी कस्बे के सोनारन टोला मोहल्ला निवासी अपहरण के एक आरोपी का शव शुक्रवार की सुबह कस्बा स्थित गन हाउस के समीप नीम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। उसने खुदकुशी की या फिर हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया, फिलहाल यह साफ नहीं है। पुलिस प्राथमिक जांच के बाद खुदकुशी का मामला बता रही है। हालांकि, खुदकुशी की भी कोई ठोस वजह स्पष्ट नहीं है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। इंस्पेक्टर ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। करारी के सोनारन टोला मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय असद पुत्र अब्दुल मन्नान के खिलाफ पड़ोसी मोहल्ले की महिला ने चार अप्रैल को अपनी 14 वर्षीय बेटी का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के फौरन बाद ही आरोपी को किशोरी समेत प्रयागराज से पकड़ लिया था। नाबालिग होने के कारण हफ्ते भर के भीतर ही उसकी जमानत हो गई थी। इसके बाद किशोरी व आरोपी परिजनों से अलग घर के समीप ही दूसरे मकान में किराए पर रहने लगे थे। गुरुवार की रात करीब 12 बजे आरोपी घर से किसी को कुछ बताए बिना निकल गया। शुक्रवार की सुबह घर के पास ही गन हाउस के समीप नीम के पेड़ पर उसकी फंदे पर लटकती हुई लाश मिली। इसकी जानकारी होते ही परिवार वाले रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मदरसा संचालक ने करा दिया था निकाह

चर्चा है कि अपहरण के आरोपी व किशोरी बरामदगी और जमानत के बाद कस्बा स्थित एक मदरसा के संचालक ने मदरसे में ही निकाह करवा दिया था। निकाह कराते समय इस बात का भी ध्यान नहीं रखा गया कि दोनों नाबालिग हैं। निकाह को लेकर परिजन संतुष्ट नहीं थे। बस उनकी मजबूरी थी। यही वजह रही कि दोनों परिवारों ने किशोर-किशोरी से दूरी बना ली थी। पुलिस ने मदरसा संचालक की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में खुदकुशी की घटना लग रही है। परिवार वालों से तहरीर मांगी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। निकाह की बात सामने आती है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

विनीत सिंह-इंस्पेक्टर, करारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।