गेहूं की फसल में लगी आग, कई किसानों की नौ बीघा फसल राख
Gangapar News - लालापुर/बसहरा। क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव में शुक्रवार को दोपहर गेंहू के खेत मे आग
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 25 April 2025 04:42 PM
क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव में शुक्रवार को दोपहर गेंहू के खेत मे आग लग जाने से लगभग नौ बीघा की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार लालापुर क्षेत्र के अमिलिया तरहार में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे शकुन हलवाई पुत्र मैकू हलवाई के खेत मे अचानक आग लग गई। आग विकराल रूप लेते हुए जाने से दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग बढ़ते बढ़ते नफीस खान पुत्र रहीस खान के खेत तक पहुंच गई उनकी भी दो बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया। उसके बाद कब्बा नाई का चार बीघा व विनय मिश्रा का एक बीघा की फसल जलकर खाक हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।