DM Urged to Investigate Poor Conditions at Goshalas in Patiali Region नवादा गोशाला में गायों की स्थिति दयनीय, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDM Urged to Investigate Poor Conditions at Goshalas in Patiali Region

नवादा गोशाला में गायों की स्थिति दयनीय

Agra News - सनातन धर्म रक्षा पीठ के अधिकारियों ने पटियाली क्षेत्र की नवादा गोशाला की गंभीर स्थिति की जानकारी डीएम को दी है। गोशाला में गायों की हालत खराब है और आसपास मृत गायें पड़ी हैं। प्रधान और उसके पुत्र ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 19 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
  नवादा गोशाला में गायों की स्थिति दयनीय

सनातन धर्म रक्षा पीठ के पदाधिकारियों ने पटियाली क्षेत्र के नवादा स्थित गोशाला की स्थिति से डीएम को अवगत कराया है। शिकायती पत्र में गोशाला में गायों की हालत बदतर होने व आसपास मृत गाय व उनके अवशेष पड़े होने की बात कही है। आरोप है कि जानकारी लेने पर प्रधान व उसके पुत्र ने अभद्रता की। डीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। डीएम के नाम दिए गए शिकायती पत्र में सनातन धर्म रक्षापीठ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह आलोक ने बताया है कि गत 16 अप्रैल को उन्होंने टीम के साथ नवादा की गोशाला की स्थिति देखी। गोशाला में गोवंश मृतावस्था में पड़ा था, गाय बीमार व कमजोर थीं। गोशाला के आसपास गड्ढों में गायों के गोवंश पड़े हुए थे। निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रधान को बुलवाकर बातचीत की। आरोप है कि प्रधान व उसके पुत्र ने उन्हें धमकाया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसकी शिकायत उन्होंने पटियाली एसडीएम से भी की है। मामले में उन्होंने डीएम के नाम एसडीएम न्यायिक विनोद जोशी को शिकायती पत्र देकर प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।