नवादा गोशाला में गायों की स्थिति दयनीय
Agra News - सनातन धर्म रक्षा पीठ के अधिकारियों ने पटियाली क्षेत्र की नवादा गोशाला की गंभीर स्थिति की जानकारी डीएम को दी है। गोशाला में गायों की हालत खराब है और आसपास मृत गायें पड़ी हैं। प्रधान और उसके पुत्र ने...

सनातन धर्म रक्षा पीठ के पदाधिकारियों ने पटियाली क्षेत्र के नवादा स्थित गोशाला की स्थिति से डीएम को अवगत कराया है। शिकायती पत्र में गोशाला में गायों की हालत बदतर होने व आसपास मृत गाय व उनके अवशेष पड़े होने की बात कही है। आरोप है कि जानकारी लेने पर प्रधान व उसके पुत्र ने अभद्रता की। डीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। डीएम के नाम दिए गए शिकायती पत्र में सनातन धर्म रक्षापीठ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह आलोक ने बताया है कि गत 16 अप्रैल को उन्होंने टीम के साथ नवादा की गोशाला की स्थिति देखी। गोशाला में गोवंश मृतावस्था में पड़ा था, गाय बीमार व कमजोर थीं। गोशाला के आसपास गड्ढों में गायों के गोवंश पड़े हुए थे। निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रधान को बुलवाकर बातचीत की। आरोप है कि प्रधान व उसके पुत्र ने उन्हें धमकाया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसकी शिकायत उन्होंने पटियाली एसडीएम से भी की है। मामले में उन्होंने डीएम के नाम एसडीएम न्यायिक विनोद जोशी को शिकायती पत्र देकर प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।