बीएएमएस, लॉजिस्टिक और टूरिज्म की परीक्षा अप्रैल में
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी किया कार्यक्रम आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी किया कार्यक्रम आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने विभिन्न परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि आयुर्वेद के छात्रों की परीक्षा पांच अप्रैल से करायी जाएंगी। इसके साथ ही अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा भी विश्वविद्यालय पांच अप्रैल से कराने जा रहा है।
विवि की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार बीएएमएस फोर्थ प्रोफ की परीक्षा पांच अप्रैल से 21 अप्रैल तक होंगी। विवि बैच 2019-20 की मुख्य परीक्षा कराएगा। इसके साथ ही बैच 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 के छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षा भी विवि कराएगा। परीक्षा के लिए खंदारी परिसर स्थित यूनिवर्सिटी कम्प्यूटर सेंटर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार बीबीए लॉजिस्टिक के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा करायी जाएंगी। परीक्षा पांच अप्रैल से 12 अप्रैल तक एक पाली में दोपहर एक बजे से चार बजे तक होंगी। परीक्षा के लिए सेठ पदमचंद जैन संस्थान को नोडल केन्द्र बनाया गया है। इसके साथ ही ही बीएससी टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशंस की परीक्षा भी पांच अप्रैल से करायी जाएंगी। परीक्षा सेठ पदमचंद जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में बनाए गए नोडल केन्द्र पर होंगी। परीक्षा 12 अप्रैल तक करायी जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।