विवि में शुरू हुआ मिशन एडमिशन
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने शुरू की नए सत्र से लिए प्रवेश प्रक्रिया

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने नए सत्र से लिए प्रवेश प्रक्रिया का आगाज कर दिया। विश्वविद्यालय नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया को बदलाव के साथ करा रहा है। इस बार छात्र एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन समर्थ पोर्टल के माध्यम से करेंगे। छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए चार सौ रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रवेश समिति के प्रभारी प्रो. मनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार प्रक्रिया समर्थ के माध्यम से हो रही है। छात्र विवि की ऑफिशियल वेबसाइट पर सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए छात्रों को 400 रुपये शुल्क ऑनलाइन देना होगा।
पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं को कोई समस्या न हो। छात्रों की सहूलियत के लिए विवि के आवासीय संस्थानों और संबद्ध महाविद्यालय में संचालित कोर्सों की लिस्ट और सीट और पात्रता समेत विस्तृत जानकारी भी छात्र यहीं से प्राप्त कर सकेंगे। समर्थ पोर्टल पर लॉगइन करते ही छात्रों को अपनी परख आईडी दर्ज करानी होगी। यह परख आईडी विवि स्तर पर एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) जेनरेट हो जाएगा। यह एबीसी नंबर छात्र देश के किसी भी विवि में पढ़ाई करने पर समान ही रहेगी। प्रो. मनु प्रताप ने बताया कि एक बार पंजीकरण पूरा होने के बाद छात्र को बार-बार अपने डाक्यूमेंट्स भी अपलोड नहीं करने होंगे। छात्र जिस कोर्स के लिए भी आवेदन करेंगे उनके डॉक्यूमेंट्स वहीं से अपग्रेड हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।