भाकियू अराजनैतिक ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
Agra News - भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें गेहूँ खरीद, जल जीवन मिशन, मनरेगा में अनियमितताओं और आवारा गोवंशों की...

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम संबाधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में बताया है कि में गेंहू खरीद नहीं हो पा रही है, जल जीवन मिशन, मनरेगा में अनियमितताएं व्याप्त हैं। आवारा गोवंशों की वजह से किसानों को फसलों को लेकर दिक्कतें हो रही हैं, नहरों की साफ सफाई में भ्रष्टाचार किया गया है। मूंगफली में भी किसानों को आधी कीमत भी नहीं मिली, बुंदेलखंड में किसानों की विभिन्न समस्याएं बनी हुईं हैं। मुख्यमंत्री से समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम प्रदीप कुमार विमल को सौंपा गया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय प्रजापति, राजवीर सिंह, शैलेश कुमार, कुंवरपाल सिंह यादव, ब्रह्मप्रकाश, अनिल कुमार, निर्मल यादव, देशराज सिंह, हिमांशु, सचिन कुमार, सत्यवीर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।