Indian Railway Employees Get LTC Travel Approval for Tejas Vande Bharat Duronto and Humsafar Trains रेलकर्मी परिवार संग तेजस, वंदेभारत में कर सकेंगे सफर, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsIndian Railway Employees Get LTC Travel Approval for Tejas Vande Bharat Duronto and Humsafar Trains

रेलकर्मी परिवार संग तेजस, वंदेभारत में कर सकेंगे सफर

Agra News - केंद्र सरकार ने रेलकर्मियों को खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने एलटीसी योजना के तहत तेजस, वंदे भारत, दूरंतो और हमसफर ट्रेनों में यात्रा की अनुमति दी है। रेल यूनियन की मांग के बाद यह सुविधा मिली है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 21 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
रेलकर्मी परिवार संग तेजस, वंदेभारत में कर सकेंगे सफर

रेलकर्मियों को केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) योजना के तहत तेजस, वंदे भारत, दूरंतो और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दे दी है। बीते कई साल से रेल यूनियन इसकी मांग कर रही थीं। इस सुविधा के मिलने से हजारों रेलकर्मी छुट्टियों के दौरान अपने परिवार के साथ आरामदायक व तेज स्पीड ट्रेनों में यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। बीते कई साल से रेल यूनियन अपने सदस्यों के लिए सरकार से तेजस, वंदेभारत, दूरंतो व हमसफर ट्रेन में एलटीसी योजना के तहत सफर की मांग कर रहे थे। अभी तक रेलकर्मियों को एलिजिबिलिटी के आधार पर राजधानी, शताब्दी जैसी ट्रेनों में पास अथवा ड्यूटी पास पर सफर का अधिकार मिला हुआ था। अब रेलवे बोर्ड ने नए आदेश के तहत तेजस, वंदेभारत, दूरंतो व हमसफर ट्रेन में एलटीसी योजना के तहत सफर की अनुमति दे दी है। रेलवे के अतिरिक्त केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी योजना के तहत उनकी रैंक और वेतन के आधार के अनुसार आने-जाने की यात्रा के लिए टिकट लागत मिलती है। कुछ प्रीमियम ट्रेनें जैसे राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी पहले से ही इस योजना के अंतर्गत शामिल थीं, लेकिन हाल ही में शुरू की गई तेजस और वंदे भारत ट्रेनें इस योजना के दायरे से बाहर थीं। रेल यूनियन से जुड़े रेलकर्मी प्रकाश सिंह का कहना है अब बच्चों के साथ वंदेभारत, दूरंतो, तेजस, हमसफर जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर का मजा मिलेगा। छुट्टियों में घूमने के लिए इन ट्रेनों में सफर का आनंद मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।